ओके::महगामा में नि:शक्त बच्चों के बीच प्रखंडस्तरीय खेलकूद का आयोजन-समावेशी शिक्षा के तहत कराया गया कार्यक्रम तसवीर: 07 प्रतियोगिता में शामिल बच्चेप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के मध्य विद्यालय परिसर में नि:शक्त बच्चों के बीच खेलकूद का आयोजन किया गया. समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के बीच आयोजित खेलकू द प्रतियोगिता में कुल 15 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. सभी नि:शक्त बच्चे आये थे. बच्चों के बीच 50 मीटर रेस, 150 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया था. वहीं लंबी कूद, साफ्ट बाॅल, ऊंची कूद, स्टैंडिग आदि खेलों में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.अनूप मरांडी को प्रथम पुरस्कारअनूप मरांडी को 50 मीटर के रेस के लिए पुरस्कृत किया गया. वहीं दूसरे स्थान पर रहे अनुज मरांडी, मो ताज को भी पुरस्कार दिया गया. वहीं कुशमुदा खातून को बालिका वर्ग में इसी खेल के लिए पुरस्कृत किया गया. वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर सावित्री कुमार व तीसरे स्थान पर रूखसार खातून रही. 100 मीटर का रेस का खिताब नीरज ठाकुर के नाम हुआ. वहीं भीष्म को दूसरा तथा विपीन को तीसरे स्थान का पुरस्कार मिला. वसुआ पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मो रहीम ने पुरस्कार दिया है.नि:शक्त बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : बीइइओप्रखंड के बीइइओ जियारूल इसलाम ने कहा कि नि:शक्त बच्चों में समान बच्चों की तरह प्रतिभा होती है. बस इसे सहानुभूतिपूर्वक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. समय-समय पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजन होने से बच्चे प्रोत्साहित होते हैं.
BREAKING NEWS
???::?????? ??? ??:???? ?????? ?? ??? ???????????? ?????? ?? ?????
ओके::महगामा में नि:शक्त बच्चों के बीच प्रखंडस्तरीय खेलकूद का आयोजन-समावेशी शिक्षा के तहत कराया गया कार्यक्रम तसवीर: 07 प्रतियोगिता में शामिल बच्चेप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के मध्य विद्यालय परिसर में नि:शक्त बच्चों के बीच खेलकूद का आयोजन किया गया. समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के बीच आयोजित खेलकू द प्रतियोगिता में कुल 15 विद्यालयों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement