21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::57 ???? ???????? ?? ???? ?? ???

ओके::57 पारा शिक्षकों के वेतन पर रोक फ्लैग-गोड्डा के पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए भेजा नोटिस-जिलेभर के 2613 में से 2556 को भेजा गया पत्र – प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया कड़ाई से होगी :डीएसइ तसवीर- 32 में डीएसई विनीत कुमार की संवाददाता, गोड्डाराज्यभर में गोड्डा ही ऐसा जिला है जहां […]

ओके::57 पारा शिक्षकों के वेतन पर रोक फ्लैग-गोड्डा के पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए भेजा नोटिस-जिलेभर के 2613 में से 2556 को भेजा गया पत्र – प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया कड़ाई से होगी :डीएसइ तसवीर- 32 में डीएसई विनीत कुमार की संवाददाता, गोड्डाराज्यभर में गोड्डा ही ऐसा जिला है जहां कार्यरत पारा शिक्षकों में से 90 प्रतिशत शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए पत्र निर्गत किया गया है. डीएसइ विनीत कुमार ने बताया कि जिले में पदस्थापित कुल 2613 पारा शिक्षकों में से 2556 को पत्र भेजकर अपने अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराने का निर्देश दिया गया है. ऐसे पारा शिक्षकों में मात्र 57 पारा शिक्षक हैं जिसके वेतन मानदेय पर रोक लगा दी गयी है. क्या है स्थिति जिले भर में प्रखंडों में पोड़ैयाहाट में 429 में से 426, गोड्डा में 422 में से 422 , सुंदरपहाड़ी में 185 में से 181, पथरगामा में 148 में 147, बसंतराय 87 में से 85, महगामा में 416 में 390, मेहरमा में 276 में 270, ठाकुरगंगटी में 245 में 238, बोआरीजोर में 407 में से 397 शिक्षकों को पत्र भेजा गया है. बताया गया है कि सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के अलावा तमाम कागजातों की जांच के लिए अपनी रिपोर्ट के साथ उपस्थित होना है. विभाग द्वारा 29 नवंबर को ही पत्र निर्गत कर दिया गया है. ………………………………….जिलेभर के 2556 पारा शिक्षकों को आवश्यक जांच के लिए पत्र प्रेषित किया गया है. अगर वे सभी समय पर नहीं आते हैं तो माना जायेगा कि सभी फर्जी हैं. इस क्रम में 57 का मानदेय बंद कर दिया गया है. गोड्डा जिला सरकार के निर्देश के तहत 90 प्रतिशत पारा शिक्षकों को पत्र निर्गत करने का काम किया है. जल्द ही सभी का सत्यापन कार्य प्रारंभ किया जायेगा. -विनीत कुमार, डीएसइ गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें