ओके :: 25 जिला परिषद सदस्य में से पुराने तीन को ही जनता से स्वीकाराअब तक विजेता में 15 महिलाएं -गोड्डा से ओमप्रकाश बरई व लक्ष्मी देवी तथा पोड़ैयाहाट से बेला बसंत बेसरा पुराने-गोड्डा से दो नया चेहरा बसंती देवी तथा कल्पना देवी -पोड़ैयाहाट से घनश्याम यादव, सोनबती हेंबरम तथा होपनमयी मुर्मू सभी नये -पथरगामा के दो महिला में पश्चिमी से पूनम देवी तथा पूर्वी से फूलकुमारी देवी को मिली जीत-सुंदरपहाड़ी से नया चेहरा सुभाष हेंब्रम जीते -बसंतराय से अब्दुल बहाव सम्स व मेहमुदा खातून भी नयेे-महगामा से सुरेंद्र मोहन केसरी, बीबी नगमा आरा, बीबी निशात जिया व मोनी देवी भी नयी-ठाकुरगंगटी से निरंजन पोद्दार तथा गौरी प्रिया जैसे नये चेहरे का किया स्वागत-मेहरमा से निरूपमा सिन्हा, पिंटू कुमार, ज्योति कुमारी भी नये चेहरे-बोआरीजोर से रामजी साह तथा सलोमी मुर्मू भी नयी तसवीर-22 से 31 रिनेम कर जिला परिषद के विजेताओं की संवाददाता, गोड्डा जिले में जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनकर आये 25 सदस्यों में से तीन पुने चेहरे को जनता ने दोबारा चुना है. बांकी सभी सदस्य नये हैं. इसमें से 15 महिलाएं हैं. पुराने चेहरे में गोड्डा के ओम प्रकाश बरई तथा जेवीएम नेता बबलू सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी है. जबकि पोड़ैयाहाट से बेला बसंत बेसरा को छोड़कर बांकी नये हैं. अब तक कुल 15 महिलाओं में गोड्डा की बसंती देवी, कल्पना देवी के अलावा पथरगामा के दो सीट से पूनम देवी व फूलकुमारी देवी का भी नाम है. फूलकुमारी सेविका पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ी थी. महगामा से बीबी निशात जिया, बीबी नगमा आरा तथा मोनी देवी, बसंतराय से मेहमुदा खातून, बोआरीजोर से सलोमी मुर्मू, ठाकुरगंगटी से गौरी प्रिया तथा मेहरमा से निरूपमा सिन्हा व ज्योति कुमारी, पोड़ैयाहाट से सोनावती हेेंब्रम , होपनमय मुर्मू हैं.
BREAKING NEWS
??? :: 25 ???? ????? ????? ??? ?? ?????? ??? ?? ?? ???? ?? ????????
ओके :: 25 जिला परिषद सदस्य में से पुराने तीन को ही जनता से स्वीकाराअब तक विजेता में 15 महिलाएं -गोड्डा से ओमप्रकाश बरई व लक्ष्मी देवी तथा पोड़ैयाहाट से बेला बसंत बेसरा पुराने-गोड्डा से दो नया चेहरा बसंती देवी तथा कल्पना देवी -पोड़ैयाहाट से घनश्याम यादव, सोनबती हेंबरम तथा होपनमयी मुर्मू सभी नये -पथरगामा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement