1ओके::गोड्डा जिला परिषद सीट से ओमप्रकाश बरई जीते पूनम ने पथरगामा से लहराया परचम तसवीर:14 ओम प्रकाश बरई की जीत के बाद अबीर-गुलाल से सराबोर करते समर्थक,15 में जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर आती जिप सदस्य बेला बसंती बेसरा,16 मुखिया जीत के बाद जुलूस निकालते प्रत्याशी-समर्थक,17 में पोड़ैयाहाट के लाठीबाडी पंचायत से जीत क बाद मुखिया सिमोन मरांडीप्रतिनिधि, गोड्डा मतगणना के तीसरे दिन गोड्डा जिला परिषद सीट का फैसला किया गया. गोड्डा परिषद जिप सीट 19 से ओमप्रकाश बरई ने जीत का परचम लहराया है. श्री बरई दोबारा इस क्षेत्र से जिला परिषद चुने गये हैं. इस सीट पर दावेदारी को लेकर जोर-शोर से चर्चा थी. शुरुआती दौर में यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. उठा-पटक का खेल दोनों के बीच चलता रहा. अंतत: इस सीट से श्री बरई को कुल 7745 मत प्राप्त हुये. जबकि राहुल किशोर को 6147 मत मिला. ओमप्रकाश बरई ने 1598 मतों से राहुल को हरा दिया. वहीं पथरगामा जिप सीट से पूनम देवी को जीत का तोहफा मिला.पूनम देवी को पथरगामा जिला परिषद क्षेत्र से सर्वाधिक 13570 मत मिले जबकि मंजु देवी को 8669 मत प्राप्त हुये. इनके रिजल्ट की घोषणा भी तीसरे दिन हुई. जीत पर समर्थकों ने काॅलेज परिसर से रैली निकालकर जीत का जश्न मनाया. वहीं बसंतराय 13 निर्वाचन क्षेत्र से महमूदा खातून ने जीत का परचम लहराया है. महमुदा को 9801 मत प्राप्त हुये. जबकि ब्यूटी फरहत दूसरे स्थान पर रहीं. ब्यूटी फरहत को 4758 वोट मिले. पोड़ैयाहाट के निर्वाचन क्षेत्र 23 से बेला बसंती बेसरा 6625 को सर्वाधिक मत प्राप्त हुआ है. वही पकलु किस्कू को 5532 मत मिले. निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार तिर्की ने श्रीमति बेसरा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. वहीं पोड़ैयाहाट के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 से सोनवती हेंब्रम को 7681 मत मिले. वहीं आग्नेश सोरेन को इसी सीट से 6017 वोट मिले. वहीं जिला परिषद क्षेत्र से बीबी नगमा आरा को 7885 मत प्राप्त कर जीत का परचम लहराया. वहीं राजेश पासवान ने 2355 मत मिले. मेहरमा जिला परिषद सीट से पिंटू कुमार को 4250 मत मिले हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवार अरविंद पासवान को 2609 मत मिले.वहीं महगामा के बीबी निशात जिया को भी जीत मिला है. बीबी निशात जिया को 6755 मत मिले. जबकि बीबी साजदा खातून को 3778 मत प्राप्त हुआ है. गोड्डा जिला परिषद पूर्वी सीट सेलक्ष्मी चक्रवर्ती जीती-9490 मत प्राप्त हुआगोमती महतो-8954 मतहार का अंतर-536 मतवहीं तीसरे स्थान पर कौशल्या देवी रही.इन्हें 2187 मत प्राप्त हुये है……………………………….ठाकुरगंगटी जिप सीट 05 से जिला परिषद सदस्य बनी गौरी प्रियागौरी प्रिया को मिला-6116 मतमुकद्दर अंसारी-3922 मतअंतर-2194……………………………..मेहरमा जिला परिषद सीट से ज्योति ने जीत हासिल कीज्योति कुमारी को-5521 मत मिलेवही दूसरे स्थान पर निशा कुमारी को 5002 मत प्राप्त हुये……………………………………पोड़ैयाहाट जिप सीट से होपनमय मुर्मू को 10746 मत मिला. जबकि दूसरे स्थान के मुकेश मुर्मू को 5312 मत प्राप्त हुये……………………………………महगामा के जिला परिषद सीट 10 सेसुरेंद्र मोहन केशरी ने जीत हासिल कीसुरेंद्र मोहन केशरी-4889आनंद कुमार-2555…………………………….वसंतराय जिला परिषद सीट सेअब्दुल बहाव शम्स देर रात जीत हैं.इन्हें तकरीबन 250 से अधिक मतों से जीत हासिल की है.
BREAKING NEWS
1???::?????? ???? ????? ??? ?? ???????? ??? ???? ???? ?? ??????? ?? ?????? ????
1ओके::गोड्डा जिला परिषद सीट से ओमप्रकाश बरई जीते पूनम ने पथरगामा से लहराया परचम तसवीर:14 ओम प्रकाश बरई की जीत के बाद अबीर-गुलाल से सराबोर करते समर्थक,15 में जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर आती जिप सदस्य बेला बसंती बेसरा,16 मुखिया जीत के बाद जुलूस निकालते प्रत्याशी-समर्थक,17 में पोड़ैयाहाट के लाठीबाडी पंचायत से जीत क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement