22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????????? ??? ????? ??? ?? ???? ???? ????? ?? ?? ??? ??? ?? ???? ?? ???? ????// ???? ???? ?? 1093 ???? ?? ???? ?????? ?? ?????// ?? ??? ?? 5312 ?? ???? ??????? ??? ????? ????? ??

पोड़ैयाहाट जिप सदस्य सीट पर बेला बसंत बेसरा को एक बार फिर से जनता ने दिया मौका// बेला बसंत ने 1093 मतों से पकलु किस्कू को हराया// इस सीट पर 5312 मत लाकर सुशांति रही तीसरे स्थान पर नगर प्रतिनिधि, गोड्डापोड़ैयाहाट जिप सदस्य सीट पर सब की पैनी नजर बनी हुई थी. पोड़ैयाहाट के इस […]

पोड़ैयाहाट जिप सदस्य सीट पर बेला बसंत बेसरा को एक बार फिर से जनता ने दिया मौका// बेला बसंत ने 1093 मतों से पकलु किस्कू को हराया// इस सीट पर 5312 मत लाकर सुशांति रही तीसरे स्थान पर नगर प्रतिनिधि, गोड्डापोड़ैयाहाट जिप सदस्य सीट पर सब की पैनी नजर बनी हुई थी. पोड़ैयाहाट के इस सीट पर पूर्व जिप सदस्य बेला बसंत बेसरा को लेकर सीट पर रोचक मुकाबला बने रहने को लेकर लोगों की टकटकी बनी हुई थी. लेकिन मंगलवार को गोड्डा कॉलेज मतगणना स्थल में पोड़ैयाहाट की इस सीट से चुनाव के परिणाम की घोषणा होते ही मामला पूरी तरह से साफ हो गया है. एक बार फिर से पोड़ैयाहाट की जनता ने बेला बसंत बेसरा को 6625 मत देकर मौका दिया है. हालांकि इस सीट पर पांच उम्मीदवारों ने जिप सदस्य के लिए चुनाव लड़ने का काम किया था. बेला बसंत ने चार प्रतिद्वंदी को हरा कर दोबारा जिप सदस्य बन गयी है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पकलु किस्कू को 1093 मतों से करारी शिकस्त दिया है. पकलु किस्कू को 5532 मत मिले हैं. इसी सीट से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार आशा मुर्मू को 2397 मत, बहामय मरांडी को 1118 व तीसरे स्थान पर रही सुशांति मुर्मू को 5312 मत मिला है. इस सीट पर 28853 मतदाताओं ने वोट डाल कर जिप सदस्य को चुनने का काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें