बोआरीजोर के बाबूलाल को क्षेत्र की जनता ने बांधा सेहरा//बोआरीजोर जिप सदस्य बने बाबूलाल मरांडी, मिले 6845//दूसरे स्थान पर रहे आनंद को मिला 5978 मत नगर प्रतिनिधि, गोड्डाबोआरीजोर में एसटी सीट से क्षेत्र की जनता ने बाबूलाल मरांडी को जीत का सेहरा बांध दिया है. गोड्डा कॉलेज मतगणना स्थल में काउंटिंग के बाद जो नतीजे प्राप्त हुए हैं, उसमें निर्वाची पदाधिकारी की ओर से 6845 मत लाने वाले बाबूलाल मरांडी को जिप सदस्य घोषित कर दिया गया है. बोआरीजोर प्रखंड के मेघी पंचायत अंतर्गत छोटा दोरमा गांव के रहने वाले बाबूलाल मरांडी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आनंद कुमार मरांडी को 867 मतों से पराजित किया है. दूसरे स्थान पर रहे आनंद को कुल 5978 मत प्राप्त हुए हैं. इसी सीट से अन्य उम्मीदवारों में अनीता सोरेन को 2814 मत, जेम्स टुडू को 1499 मत, बजेंद्र मरांडी को 2700 मत, सेत शैलेंद्र टुडू को 1919 मत मिले हैं. बोआरीजोर पिछड़े क्षेत्र से जागरूक मतदाताओं में जिप सदस्य के लिए कुल 23962 मताधिकार का प्रयोग किया गया है.
BREAKING NEWS
???????? ?? ??????? ?? ??????? ?? ???? ?? ????? ?????//???????? ??? ????? ??? ??????? ??????, ???? 6845//????? ????? ?? ??? ???? ?? ???? 5978 ??
बोआरीजोर के बाबूलाल को क्षेत्र की जनता ने बांधा सेहरा//बोआरीजोर जिप सदस्य बने बाबूलाल मरांडी, मिले 6845//दूसरे स्थान पर रहे आनंद को मिला 5978 मत नगर प्रतिनिधि, गोड्डाबोआरीजोर में एसटी सीट से क्षेत्र की जनता ने बाबूलाल मरांडी को जीत का सेहरा बांध दिया है. गोड्डा कॉलेज मतगणना स्थल में काउंटिंग के बाद जो नतीजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement