Advertisement
निरंजन पोद्दार भारी मतों से विजयी
गोड्डा : दूसरे टर्म के पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए कुछ सीट हाई प्रोफाइल रही है. इन सीटों पर कांटे की टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन गोड्डा कॉलेज के मतगणना के दूसरे दिन ठाकुरगंगटी जिला परिषद सीट से निरंजन पोद्दार के विजयी होने की घोषणा के बाद सारी […]
गोड्डा : दूसरे टर्म के पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए कुछ सीट हाई प्रोफाइल रही है. इन सीटों पर कांटे की टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन गोड्डा कॉलेज के मतगणना के दूसरे दिन ठाकुरगंगटी जिला परिषद सीट से निरंजन पोद्दार के विजयी होने की घोषणा के बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया. आरओ द्वारा ठाकुरगंगटी जिप सदस्य के पद पर निरंजन पोद्दार को 9781 मतों से विजयी होने की घोषणा की गयी. निरंजन पोद्दार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामलखन यादव को भारी मतों 7193 से करारी शिकस्त दी. श्री पोद्दार के प्रतिद्वंदी श्री यादव को 2688 मत मिले हैं. इसी सीट से उम्मीदवार रहे सुरेश महतो को 2413 मत मिले हैं.
जबकि अजहर अहमद को 630 मत, अरुण कुमार सिंह को 428 मत, इरशाद को 1462 मत, जहांआरा खातून को 1272 मत, फिदा हसन को 205 मत, विक्रांत को 398 मत, राजकपुर महतो को 745 मत, विद्यानंद को 454 मत प्राप्त हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement