14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी घूम-घूम कर लेते रहे जायजा

मतगणना हॉल में दिखी प्रशासन की चुस्त व्यवस्था, कर्मियों को करते रहे प्रोत्साहित गोड्डा : जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी हर्ष मंगला ने गोड्डा कॉलेज मतगणना स्थल में घूम-घूम कर मतगणना कार्यों का जायजा लिया. पहले ही दिन मतगणना कार्य में धीमी गति को लेकर कड़े तेवर में डीसी श्री मंगला दिखे. निरीक्षण के क्रम […]

मतगणना हॉल में दिखी प्रशासन की चुस्त व्यवस्था, कर्मियों को करते रहे प्रोत्साहित
गोड्डा : जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी हर्ष मंगला ने गोड्डा कॉलेज मतगणना स्थल में घूम-घूम कर मतगणना कार्यों का जायजा लिया. पहले ही दिन मतगणना कार्य में धीमी गति को लेकर कड़े तेवर में डीसी श्री मंगला दिखे. निरीक्षण के क्रम में गोड्डा कॉलेज परिसर के तीन भवन में जहां गोड्डा, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, पथरगामा, महगामा, बसंतराय, बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी, मेहरमा में निरीक्षण कर संबंधित आरओ को लक्षित पंचायतों के मतगणना कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिया गया.
एसपी ने भी किया निरीक्षण
मतगणना कार्य को लेकर गोड्डा कॉलेज मतगणना स्थल पर एसपी संजीव कुमार ने भी निरीक्षण किया. एसपी श्री कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीडीसी, एसडीओ, एसी, डीएसओ, उपनिर्वाची पदाधिकारी भी लेते रहे जानकारी
मतगणना स्थल पर डीडीसी रंजन चौधरी, एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, एसी अनिल तिर्की, डीएसओ एबीई खालको तथा उपनिर्वाची पदाधिकारी कामदेव रजक भी मतगणना हॉल में पहुंच कर आरओ से आवश्यक जानकारी ली.
एसडीपीओ व डीएसपी भी रहे मुस्तैद:एसडीपीओ अभिषेक कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह भी मतगणना स्थल पर मुस्तैद दिखे.
यहां तक की एसडीपीओ श्री कुमार गोड्डा कॉलेज गेट के सामने मेन रोड पर कुरसी लगा कर बैठकर विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए नगर थाना प्रभारी पासकल टोप्पो को दिशा निर्देश देते रहे. यहां एएसआइ जेजे जायसवाल ड्यूटी में तैनात रहे. वहीं गोड्डा कॉलेज चौक से सरकंडा चौक तक एएसआइ एसके ओझा द्वारा सघन गश्ती की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें