27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

000 ????? ?? ????????? ?? ???? ???? ?? ????? ??? ?? ??? ?????????

000 महीनो से समाहरणालय के धरना स्थल पर बेरोक टोक चल रही दुकानदारीसफाई के नाम पर नगर पंचायत वसूल रही राशि तस्वीर: 36 व 37 समाहरणालय के सामने इस तरह से हो रही है भीड़संवाददाता,गोड्डाशहर के हृदय स्थली समाहरणालय के सामने धरना स्थल व पड़ाव स्थल पर करीब बीस दिनों से गरम कपड़ों का व्यवसाय […]

000 महीनो से समाहरणालय के धरना स्थल पर बेरोक टोक चल रही दुकानदारीसफाई के नाम पर नगर पंचायत वसूल रही राशि तस्वीर: 36 व 37 समाहरणालय के सामने इस तरह से हो रही है भीड़संवाददाता,गोड्डाशहर के हृदय स्थली समाहरणालय के सामने धरना स्थल व पड़ाव स्थल पर करीब बीस दिनों से गरम कपड़ों का व्यवसाय बेरोकटोक चल रहा है. इस कारण शहर परिसर के आस पास लोगाें को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उक्त स्थल पर समाहरणालय के अलावा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, जिला जनसंपर्क कार्यालय है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या मंे शिक्षक सहित अन्य लोगों को समस्याओं के ल्अलावा समहरणालय में शिकायत करने हेतु आना पड़ता है. आश्चर्य की बात तो यह है कि सरकारी कामकाज व अन्य सूचना संबंधित जानकारी लेने वालों लोगों के समस्याओं से इतर विभाग का ध्यान उस ओर नहीं है. लोगों को वाहन आदि लगाने में काफी तकलीफ हो रही है. 13 दिसंबर से होने वाले पंचायत मतगणना के कारण शहर में आबादी का दवाब बढ़ेगा और वाहनों की बड़ी संख्या होगी. खरीदारों की भीड़ का असर प्रशासन को भी आने वाले भीड़ के साथ झेलना पड़ेगा. नगर पालिका की ओर से फु टपाथ पर दुकान लगाने की कोई लिखित इजाजत तो नहीं है मगर, मौखिक रूप से प्रमिशन बताया जाता है, दुकानदारों से सफाई के नाम पर अच्छी खासी राशि वसूली जा रही है.————————–” फुटपाथ पर दुकान लगा कर वसूली की जा रही है इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है. ऐसा है तो गलत है. इस बात की जानकारी लेता हूं.”- अजीत कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष.————————-” फुटपाथ पर दुकान लगाने का परमिशन नहीं दिया गया है, सफाई के लिए केवल राशि ली जाती है.”- भास्कर कुमार, सीटी मैनेजर, नगर पंचायत.————————–बॉक्स मेंघने कोहरे में शहर डूबातस्वीर: 38 शहर तथा आस पास के क्षेत्रों में घना कोहरासंवाददाता,गोड्डा:जिले में दो दिनों से घने कोहरे के कारण लोगों के गति को कम दिया है. दिन के 12 बजे तक कोहरे के कारण शहर तथा आस-पास के क्षेत्रों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक व दिहाड़ी मजदूरों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें