ओके::मेहरमा के विभिन्न गांवों से कोयला का सैंपल लिया गया तस्वीर: 21व 22 कोयला जांच में लगी मशीन, 23 कोयले का नमूनामेहरमा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सिनाकल कंपनी ने मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सुखाड़ी, मसुरिया, रूपुचक, बरमसिया में हैवी मशीन लगा कर मिट्टी कोड़ कर कोयले का सैंपल लेकर जांच पड़ताल कर रही है. कंपनी के ऑपरेटर जेडी घोष ने बताया कि 80.50 से 95.05 मीटर तक मसुरिया में मिट्टी पायी गयी है. मसुरिया गांव में 98.50 मीटर की गहरायी तक कोयला पाया गया है. 107-147 मीटर की गहरायी में रेतीला पत्थर है. जबकि 145-159 मीटर तक कोयला होने का अनुमान है. ऑपरेटर घोष ने बताया कि इंजीनियर द्वारा समय समय पर आकर कोयला की जांच की जाती है. यहां उत्तम किस्म का कोयला मिलता है. वहीं इसीएल के एरिया मैनेजर ने बताया कि हमे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. सीजीएम ही जानकारी दे सकते हैं.
???::?????? ?? ??????? ?????? ?? ????? ?? ????? ???? ???
ओके::मेहरमा के विभिन्न गांवों से कोयला का सैंपल लिया गया तस्वीर: 21व 22 कोयला जांच में लगी मशीन, 23 कोयले का नमूनामेहरमा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सिनाकल कंपनी ने मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सुखाड़ी, मसुरिया, रूपुचक, बरमसिया में हैवी मशीन लगा कर मिट्टी कोड़ कर कोयले का सैंपल लेकर जांच पड़ताल कर रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement