ओके :: सीओ व थाना प्रभारी ने किया बसंतराय तालाब का निरीक्षण, कहाअतिक्रमण मुक्त होगा ऐतिहासिक तालाब तसवीर: 18 बसंतराय तालाब का निरीक्षण करते सीओ व थाना प्रभारीबसंतराय . प्रखंड प्रशासन ने बसंतराय के ऐतिहासिक तालाब को बचाने की पहल शुरू कर दी है. इसको लेकर सोमवार को बसंतराय तालाब का निरीक्षण सीओ विजय कुमार व थाना प्रभारी संजय कुमार ने किया.सीओ श्री कुमार ने दाग नंबर-1 में 28 बीघा 19 कट्ठा 10 धूर, दागनंबर-2 में 19 बीघा, 19 कट्ठा, 01 धूर जमीन की मापी की. सीओ श्री कुमार ने बताया कि बसंतराय के ऐतिहासिक तालाब से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए अमीन को मापी किये जाने का निर्देश दिया गया है. केवल तालाब के अतिक्रमण ही नहीं आस-पास की सरकारी जमीन के अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा. सरकार को सरकारी कार्यालय के लिये जमीन की जरूरत हैै. इस दौरान अंचल अमीन नारायण प्रसाद मंडल, प्रभारी अंचल निरीक्षक रमेश टुडू, राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र भगत आदि थे.कई वर्षों से तालाब पर है अतिक्रमणबता दें कि बसंतराय का ऐतिहासिक तालाब का अतिक्रमण कर लिया गया है. इस कारण तालाब अपना अस्तित्व खोते जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रखंड प्रशासन के अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की थी. अब प्रशासन द्वारा कार्य शुरू किये जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
BREAKING NEWS
??? :: ??? ? ???? ??????? ?? ???? ??????? ????? ?? ????????, ???
ओके :: सीओ व थाना प्रभारी ने किया बसंतराय तालाब का निरीक्षण, कहाअतिक्रमण मुक्त होगा ऐतिहासिक तालाब तसवीर: 18 बसंतराय तालाब का निरीक्षण करते सीओ व थाना प्रभारीबसंतराय . प्रखंड प्रशासन ने बसंतराय के ऐतिहासिक तालाब को बचाने की पहल शुरू कर दी है. इसको लेकर सोमवार को बसंतराय तालाब का निरीक्षण सीओ विजय कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement