ओके :: आइएमए भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को मिली जानकारीअब पोलियो की तर्ज पर खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवा मलेरिया विभाग का फाइलेरिया अभियान 14 से तस्वीर: 06 एसीएमओ डॉ भगत व सलाहकार श्री सिंह महत्वपूर्ण जानकारी देते07 व 08 विभिन्न प्रखंडों से आये स्वास्थ्य कर्मीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर अस्पताल स्थित आइएमए भवन में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान कर्मियों को फाइलेरिया अभियान को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. एसीएमओ सह डीएमओ डॉ रामजी भगत व सलाहकार रमेश कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों के 28 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. सीएस डॉ सीके शाही ने कहा कि प्रखंडस्तर पर लोगों को फाइलेरिया की दवा दी जायेगी. इसको लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया.आंगनबाड़ी केंद्र को बनाया गया बूथडॉ भगत ने बताया कि अब पोलियो की तर्ज पर आम जनों को फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी. फाइलेरिया अभियान 14 से 20 दिसंबर तक चलेगा. आंगनबाड़ी केंद्र को बूथ बनाया गया है. पहले दिन बूथ पर सभी को दवा खिलायी जायेगी. इसके बाद 15 से 20 दिसंबर तक घर घर जाकर लक्षित व्यक्तियों को दवा दी जायेगी.स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में दी जायेगी दवाडॉ भगत द्वारा फाइलेरिया अभियान में जुड़े स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति में डीइसी व एलबेंडाजॉल की गोली खिलायी जायेगी. पांच वर्ष तक के बच्चों को एक गोलीडॉ भगत ने बताया कि दो से पांच वर्ष तक के बच्चे को डीइसी व एलबेंडाजॉल की एक-एक गोली तथा पांच से 14 वर्ष के बच्चे को डीईसी की दो गोली व एलबेंडाजॉल की एक गोली व 14 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को डीइसी की तीन गोली व एलबेंडाजॉल की एक गोली खिलायी जायेगी.दस लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य सलाहकार श्री सिंह ने बताया कि जिले के अलग अलग प्रखंडों को मिला कर सात दिवसीय अभियान में कुल दस लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.लोगों को करना है जागरूकडॉ भगत ने बताया कि लोगों को फाइलेरिया की दवा खाने के प्रति जागरूक करना है. फाइलेरिया मच्छर जनित बीमारी है. इसके संक्रमण से हाथी पांव, बड़ा हाइड्रोसील हो जाना, नस में सूजन आदि लक्षण है. संक्रमण से स्वस्थ लोग भी फाइलेरिया की चपेट में आ सकते हैं.सरकार की है एमडीए कार्यक्रम बताया गया कि सरकार की एमडीए कार्यक्रम के तहत दवा दिया जाना है. साल में एक बार फाइलेरिया की दवा का सेवन लगातार छह साल तक किये जाने परइस बीमारी को विलोपन किया जा सकता है. बैठक में प्रभात कुमार, देवेंद्र कुमार, अनिल कुमार, बबलू टुडू, मो जफर, अंजुम आरा, मो अनजार, दीवाकांत, संतोष झा, शिवेंद्र आदि थे.
BREAKING NEWS
??? :: ????? ??? ??? ?????? ????????? ??? ????????? ???????? ?? ???? ???????
ओके :: आइएमए भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को मिली जानकारीअब पोलियो की तर्ज पर खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवा मलेरिया विभाग का फाइलेरिया अभियान 14 से तस्वीर: 06 एसीएमओ डॉ भगत व सलाहकार श्री सिंह महत्वपूर्ण जानकारी देते07 व 08 विभिन्न प्रखंडों से आये स्वास्थ्य कर्मीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर अस्पताल स्थित आइएमए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement