27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?????? ????? ??????? ??? ??????? ?? ???-????? ??????

ओके::गोड्डा कॉलेज बज्रगृह में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम -सभी प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद तस्वीर: 09 बज्रगृह में तैनात जैप नाइन के जवान, 10 बज्रगृह में तैनात होने जाते सुरक्षा बल के जवान, 11 बज्रगृह का मुख्य द्वार, 12 बज्रगृह सह गोड्डा कॉलेज, 13 लाइटिंग व्यवस्था के लिये रखा जेनरेटरनगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत […]

ओके::गोड्डा कॉलेज बज्रगृह में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम -सभी प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद तस्वीर: 09 बज्रगृह में तैनात जैप नाइन के जवान, 10 बज्रगृह में तैनात होने जाते सुरक्षा बल के जवान, 11 बज्रगृह का मुख्य द्वार, 12 बज्रगृह सह गोड्डा कॉलेज, 13 लाइटिंग व्यवस्था के लिये रखा जेनरेटरनगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के संपन्न होने के बाद रविवार की देर रात एक बजे तक बज्रगृह में बैलेट बॉक्स जमा कराने की प्रक्रिया चलती रही. गोड्डा कॉलेज के तीन अलग-अलग भवन में बने बज्रगृह में बैलेट बॉक्स रखा गया है. जिला प्रशासन की ओर से गोड्डा के लिये अलग, पोड़ैयाहाट के लिए अलग तथा सुंदरपहाड़ी के लिए अलग बज्रगृह बनाया गया है.जैप नाइन के जवानों की हुई तैनातीरात में ही सुरक्षा बलों के जवानों ने बज्रगृह को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन सोमवार को जैप नाइन के दर्जनों जवानों को बज्रगृह की सुरक्षा में लगाया गया है. अफवाह फैलने पर कई प्रत्याशी व समर्थक पहुंचे बज्रगृह जानकारी लेनेसोमवार को अफवाह फैल गयी कि बज्रगृह में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं है. जिसके बाद कई प्रत्याशी व उनके समर्थक बज्रगृह पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. उन्हें आश्वस्त किया गया कि तीनों प्रखंड के लिए बनाये गये बज्रगृह के आगे जैप नाइन के जवानों की तैनाती की गयी है.आज से दिखेंगे मुख्य गेट से ही जवानसोमवार को जैप जवानों की कई टुकड़ियां गोड्डा कॉलेज बज्रगृह पहुंच गयी. जैप जवान के ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार कमांडेंट द्वारा सोमवार को बज्रगृह का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया है. मंगलवार से मुख्य द्वार पर जैप के जवान तैनात दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें