ओके::त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में पड़े कुल 229228 मत-एक लाख 17 हजार 690 पुरुष मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग-एक लाख 11 हजार 538 महिला मतदाताओं ने किया मतदान नगर प्रतिनिधि, गोड्डा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हुये मतदान में कुल दो लाख 29 हजार 228 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रथम फेज के चुनाव में कुल तीन प्रखंडों में वोट डाले गये. जिसमें गोड्डा में कुल एक लाख 11 हजार 31 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया. वहीं पोड़ैयाहाट क्षेत्र में कुल 90 हजार 120 मत पड़े हैं. जबकि सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र में 28 हजार 77 मतदाताओं ने वोट डाले.पुरुष मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया पंचायत चुनाव में पुरुष मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कुल एक लाख 17 हजार 690 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमे गोड्डा प्रखंड में 57 हजार 865 मत, पोड़ैयाहाट प्रखंड में 45 हजार 564 मत व सुंदरपहाड़ी प्रखंड में 14 हजार 261 मत पुरुष मतदाताओं द्वारा डाले गये. महिला मतदाताओं ने भी दिखायी मतदान में रुचि इस बार के पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कुल एक लाख 11 हजार 538 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमे गोड्डा क्षेत्र से 23 हजार 166 मत, पोड़ैयाहाट क्षेत्र से 44 हजार 556 मत व सुंदरपहाड़ी क्षेत्र से 13 हजार 816 मत महिला मतदाताओं द्वारा दिया गया.वोट का प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा प्रखंड पुरु ष महिला कुलगोड्डा 75.75 76.73 76.21पोड़ैयाहाट 70.30 72.35 71.30सुंदरपहाड़ी 69.70 69.58 69.6473.38 प्रतिशत रहा प्रथम चरण में मतदानगोड्डा, पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी को मिलाकर प्रथम चरण के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 73.38 रहा. गोड्डा में 76.21 प्रतिशत, पोड़ैयाहाट में 71.30 प्रतिशत व सुंदरपहाड़ी में 69.64 प्रतिशत रहा. यह जानकारी मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम ने दी.
BREAKING NEWS
???::?????????? ?????? ????? ?? ????? ??? ??? ???? ??? 229228 ??
ओके::त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में पड़े कुल 229228 मत-एक लाख 17 हजार 690 पुरुष मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग-एक लाख 11 हजार 538 महिला मतदाताओं ने किया मतदान नगर प्रतिनिधि, गोड्डा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हुये मतदान में कुल दो लाख 29 हजार 228 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement