असंपादित::निपनिया के मुखिया प्रत्याशी के समर्थक को पीटा, प्रत्याशी जान बचाकर भागे-बाइक को किया क्षतिग्रस्त प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के निपनियां पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो असरूद्दीन अंसारी के समर्थक की पिटाई विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों ने कर दी है. मारपीट की घटना शनिवार के देर रात की है. पिटाई में मुखिया प्रत्याशी के समर्थक नंदलाल महतो को चोट आयी है. विपक्षी उम्मीदवार समर्थक ललन कुमार गुप्ता पर पिटाई का आरोप लगाया गया है. मामला निपनिया गांव के जगद्धात्री मंदिर के समीप की बतायी जाती है. पिटाये समर्थक नंदलाल महतो व मनीष कुमार मुर्मू मुखिया प्रत्याशी असरूद्दीन अंसारी के साथ अंतिम दिन चुनाव प्रचार में थे. इसी बीच आरोपित ललन कुमार गुप्ता ने सभी को गांव में प्रवेश करने की मनाही की. साथ ही लाठी से प्रहार कर हीरो होंडा स्प्लेंडर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.मारपीट की घटना से डरे सहमें मुखिया प्रत्याशी मो अंसारी ने भी भाग कर अपनी जान बचायी.मामले की जानकारी मुखिया समर्थक व मुखिया प्रत्याशी ने मुफसिसल थाना प्रभारी जेड अलि को दी है.एक दिन पहले दी थी जानकारीमुखिया प्रत्याशी मो असरूददीन अंसारी ने बताया कि एक दिन पहले शुक्रवार को मुफसिसल थाना को सन्हा के माध्यम से जानकारी दी थी उनके समर्थक को प्रचार प्रसार करने से रोका जा रहा है.आरोपी का े नाम इंगित कराते हुये आवश्यक कार्रवायी किये जाने की गुहार लगायी थी.शनिवार को पुन: आरोपी ललन कुमार गुप्ता ने मारपीट कर प्रत्याशी को डराने व धमकाने का काम किया है.प्रत्याशी ने बताया कि वे इस घटना से डरे व सहमे है.पुलिस अधीक्षक से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की मांग प्रत्याशी मो असरूददीन ने की है.—————————–” मामले की जानकारी मिली है. आवेदन मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”-जेड अली, मुफस्सिल थानेदार.
BREAKING NEWS
????????::??????? ?? ?????? ????????? ?? ?????? ?? ????, ????????? ??? ????? ????
असंपादित::निपनिया के मुखिया प्रत्याशी के समर्थक को पीटा, प्रत्याशी जान बचाकर भागे-बाइक को किया क्षतिग्रस्त प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के निपनियां पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो असरूद्दीन अंसारी के समर्थक की पिटाई विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों ने कर दी है. मारपीट की घटना शनिवार के देर रात की है. पिटाई में मुखिया प्रत्याशी के समर्थक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement