14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी रंजिश में चाकूबाजी, एक घायल

गोड्डा के कुरमीचक पंचायत के तिलोबदार गांव की घटना गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुरमीचक पंचाचत के तिलोबदार गांव में शनिवार देर रात चाकूबाजी हो गयी. जिसमे पंचू हजारी (30 वर्ष) घायल हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलोबदार गांव में आपसी रंजिश में चाकूबाजी हुई है. घायल पंचू हजारी के कमर […]

गोड्डा के कुरमीचक पंचायत के तिलोबदार गांव की घटना
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुरमीचक पंचाचत के तिलोबदार गांव में शनिवार देर रात चाकूबाजी हो गयी. जिसमे पंचू हजारी (30 वर्ष) घायल हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलोबदार गांव में आपसी रंजिश में चाकूबाजी हुई है. घायल पंचू हजारी के कमर में चाकू लगा है.
रात में ही परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल को बेहतर इलाज के लिये डॉ सीएल वैद्य को रेफर कर दिया. डॉ वैद्य की देखरेख में फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
गांव में खेला जा रहा था जुआ विरोध करने पर मारा चाकू
घायल पंचू हजारी के मुताबिक दीपावली को लेकर गांव में जुआ खेला जा रहा था. पंचू के अनुसार एक दो रुपये वाला जुआ खेल में बच्चे को शामिल देख उसके चाचा दिनेश हजारी समझाने गये तो उन्हें भला-बुरा कहकर भगा दिया गया. बाद में पंचू ने जुआ खेलने का विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की. विवाद बढ़ने पर चाकू मार फरार हो गये.
छह लोगों पर मारपीट का आरोप: पंचू हजारी ने पुलिस को दिये फर्द बयान में गांव के ही छह लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. बयान में राजेंद्र हजारी, पूरण हजारी, घूरन हजारी, तिरण हजारी आदि पर पंचू ने आरोप लगाया है. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें