27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?? ??? ?????? ?? ?????

ओके::सज गये धनतेरस के बाजार-दीया की जगह चाइनीज व इलेक्ट्रॉनिक बल्बों व झालरों की डिमांड-हीरो तथा होंडा के शो रूम में आज से ही भीड़ – कझिया नदी के किनारे मां श्मशान काली मंदिर में पूजा को लेकर तैयारी पूरी तसवीर-29 से 39 में रिनेम कर सभी तस्वीरें संवाददाता, गोड्डासोमवार को धनतेरस को लेकर बाजार […]

ओके::सज गये धनतेरस के बाजार-दीया की जगह चाइनीज व इलेक्ट्रॉनिक बल्बों व झालरों की डिमांड-हीरो तथा होंडा के शो रूम में आज से ही भीड़ – कझिया नदी के किनारे मां श्मशान काली मंदिर में पूजा को लेकर तैयारी पूरी तसवीर-29 से 39 में रिनेम कर सभी तस्वीरें संवाददाता, गोड्डासोमवार को धनतेरस को लेकर बाजार सज कर तैयार हो गये हैं. वहीं शहर के ऑटो प्रतिष्ठानों में भी तैयारी पूरी हो गयी है. सोमवार की सुबह से ही शहर के दोपहिया वाहन शो रूमों में वाहन खरीदारों की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है. क्योंकि अधिकांश दोपहिया वाहन शो रूम में बाइकों की बुकिंग पहले ही हो गयी है. शहर के टेकरीवाल ट्रैक्ट‍‍‍र्स, होंडा के वंश शो रूम, न्यू मार्केंट स्थित सैमसंग एवं एलजी के डीलर धनतेरत की तैयारी में जुट गये हैं. वहं स्वर्ण व्यवसायियों ने भी धनतेरत को लेकर खास तैयारी की है. गुलजार बाग स्थित प्रकाश ज्वेलरी के प्रोपराइटर जय प्रकाश साह ने बताया कि सोने चांदी के सिक्का के अलावा जेवरात आदि ग्राहकों के लिये पहले से तैयार कर रखा गया है. 10 से 100 ग्राम के सिक्के भी उपलब हैं. शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार धनतेरत की तैयारी में जुट गये हैं. दीया की जगह चाइनिज लाइटें बनी लोगों की पसंद वहीं दीपावली पर मिट्टी के दीये की जगह अब चाइनीज बल्बों की बिक्री बढ़ी है. छोटे बल्ब 25 से 250 रुपये प्रति नग, डिस्को लाइट 125 से 230 रुपये, 140 में लीची बल्ब, इलेक्ट्रीक दीया तथा मोमबत्ती की कीमत 130 से 200 रुपये तक बिक रही है. ……………………………………………… बांक्स में मां श्मशान काली मंदिर में पूजा की तैयारी पूरी गोड्डा. श्री श्री 108 मां श्मशान काली मंदिर में काली पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कझिया नदी के पूर्वी छोर पर स्थित मां की मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. 12 नवंबर को मां की पूजा सात बजे से प्रारंभ होगी तथा रात के 9 बजे महानिशा पूजा के तहत बलि दी जायेगी. मंदिर कमेटी के राजेश झा ने बताया कि दशकों से मां श्मशान काली की पूजा अर्चना होती आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें