8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::??????? ? ?? ???? ?? ???? ??????? ??? ???-??? ????

ओके::दीपावली व छठ पूजा को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ी -सूप, डाला, गन्ना, दीया की हो रही जमकर खरीदारी तस्वीर: 05 गन्ना बेचने जाता, 06 हाट बाजार में सूप डलिया की बिक्री, 07 दीया से सजी दुकाननगर प्रतिनिधि, गोड्डाजिले में दीपावली व छठ पूजा को लेकर माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. इन […]

ओके::दीपावली व छठ पूजा को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ी -सूप, डाला, गन्ना, दीया की हो रही जमकर खरीदारी तस्वीर: 05 गन्ना बेचने जाता, 06 हाट बाजार में सूप डलिया की बिक्री, 07 दीया से सजी दुकाननगर प्रतिनिधि, गोड्डाजिले में दीपावली व छठ पूजा को लेकर माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. इन दिनों बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. एक तरफ दीपावली को लेकर शहर के मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर दीये की अस्थायी दुकानें लगायी गयी हैं. वहीं हाट बाजारों में छठ पूजा को लेकर सूप, डाला, गन्ना आदि पूजा सामग्रियों की जमकर खरीदारी हो रही है. बाजारों में धनतेरस की तैयारी को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, बरतन, सोना-चांदी आदि दुकानों को सजाया जा रहा है. काली मंदिरों में भी भव्य सजावट शहर के चार काली मंदिरों में साज-सज्जा कार्य चल रहा है. पूजा समितियों द्वारा मंदिरों के रंग-रोगन के अलावा लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. मुख्य बाजार स्थित बड़ी काली मंदिर, चपरासी मुहल्ला स्थित काली मंदिर, साकेतपुरी स्थित काली मंदिर, गंगटा काली मंदिर में पूजा को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. यहां जुटते हैं छठ पूजा पर श्रद्धालुवहीं दूसरी तरफ लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की भी तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. शहर के मूलर्स टैंक छठ घाट, राजकचहरी तालाब छठ घाट, कझिया नदी तट छठ घाट, गांधीनगर गोढ़ी छठ घाट, भतडीहा छठ घाट, तियोडीह छठ घाट, कुरमन छठ घाट में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. इन स्थानों में साफ-सफाई का कार्य होना बाकि है. ——————————काली पूजा व छठ पूजा को लेकर विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर के आस-पास की सफाई जोर शोर से की जा रही है. इसके अलावा छठ घाटों की सफाई कार्य शुरू कर दी गई है. पूजा में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है.”- अजीत कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें