7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ????? ???? ????? ??? ?????? ?? ??????? ??????

ओके :: बेथेल मिशन स्कूल में शिक्षा पर सेमिनार अायोजतबच्चों को दें भाषण बाजी की सलाह : प्रणेश तस्वीर: 22 सेमिनार को संबोधित करते प्रणेश सोलोमन, 23 उपस्थित अभिभावकसंवाददाता,गोड्डास्थानीय बेथेल मिशन स्कूल के सभाकक्ष में रविवार को बच्चों के विकास को लेकर सेमिनार आयोजित की गयी. इसका उदघाटन विद्यालय निदेशक प्रणेश सोलोमन तथा प्राचार्य अन्ना […]

ओके :: बेथेल मिशन स्कूल में शिक्षा पर सेमिनार अायोजतबच्चों को दें भाषण बाजी की सलाह : प्रणेश तस्वीर: 22 सेमिनार को संबोधित करते प्रणेश सोलोमन, 23 उपस्थित अभिभावकसंवाददाता,गोड्डास्थानीय बेथेल मिशन स्कूल के सभाकक्ष में रविवार को बच्चों के विकास को लेकर सेमिनार आयोजित की गयी. इसका उदघाटन विद्यालय निदेशक प्रणेश सोलोमन तथा प्राचार्य अन्ना सोलोमन ने किया. श्री सोलोमन ने कहा कि बच्चों को डांटने, चिल्लाना छोड़ उन्हें षणबाजी की सलाह दें. साथ ही खेल-कूद के प्रति अभिरूचि जगायें. इससे उनके मन में आत्म विश्वास बढ़ता है. कहा कि बच्चों से ज्यादा शिक्षकों को आत्म मंथन कर मनोविज्ञान को पढ़ायें. प्राचार्य अन्ना सोलोमन ने उच्चस्तरीय पढ़ाई तथा गुणवत्ता और इसकी उपयोगिता पर ध्यान आकृष्ट कराया. कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षक एसके पासवान, मनोज झा, कमल ठाकुर, सुंदर कुमार ने भी अपनी बातों को रखी. बच्चों को दिये अनुशासन के दस टिप्ससेमिनार में प्रणेश सोलोमन ने अभिभावकों में अज्ञानता व अंजान में किये जाने वाली दस गलतियों को बताया. कहा ऐसी गलतियों पर सुधार किया जाये तो बच्चे हमेशा सफल होंगे.- बच्चे के साथ डांटना हमेशा गलत- बच्चों को भाषण बाजी की सलाह देना आवश्यक- बच्चे के अंदर लज्जापन एवं उनके गुणों को कम महत्व देना हानिकारक- बच्चों को शारीरिक दंड और जोर जबरदस्ती करना भी घातक- माता-पिता को अपने बच्चे को हमेशा अद्वितीय नहीं समझना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें