युथ कांग्रेस के झारखंड प्रभारी पहुंचे महगामा, कहाबिहार में महागंठबंधन की होगी जीतइंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर निकाला जायेगा सद्भावना मार्च तसवीर:35 बैठक में उपस्थित यूथ कांग्रेस के नेतामहागामा . झारखंड के युथ कांग्रेस प्रभारी भैया पवार गुरुवार को महगामा पहुंचे. श्री पवार ने जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय के आवास पर प्रेसवार्ता की. कहा : इस बार बिहार में महागंठबंधन की जीत सुनिश्चित है. अधिक से अधिक सीटों पर कांग्रेस की जीत संभव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ठगने का काम किया है. आज भाजपा के राजपाट में देश में महंगाई चरम पर है. देश के साहित्यकार व फिल्मकार समाज का आइना हैं. इन्हें सुरक्षा मुहैया कराये में भाजपा सरकार पीछे छूट गयी है, जिससे तंग आकर साहित्यकारों ने पुरस्कार को लौटा दिया. बताया कि आज पूरे देश में भाजपा की सरकार नहीं बल्कि आरएसएस की सरकार चल रही है.इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर निकाला जायेगा सद्भावना मार्च श्री पवार ने बताया कि इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरे देश के कार्यकर्ता सद्भावना मार्च निकालेंगे. वहीं प्रखंडों में रक्तदान शिविर व मरीजों के बीच फल वितरण किया जायेगा. इस दौरान यूथ कांग्रेस के राज्य लोकसभा महासचिव दिनेश चौरासिया, विस अध्यक्ष मिथलेश सिंह, महासचिव पंकज कुमार, राजेश मंडल, राजाराम बहम, परवेज आलम आदि थे.
BREAKING NEWS
??? ???????? ?? ?????? ??????? ?????? ??????, ???
युथ कांग्रेस के झारखंड प्रभारी पहुंचे महगामा, कहाबिहार में महागंठबंधन की होगी जीतइंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर निकाला जायेगा सद्भावना मार्च तसवीर:35 बैठक में उपस्थित यूथ कांग्रेस के नेतामहागामा . झारखंड के युथ कांग्रेस प्रभारी भैया पवार गुरुवार को महगामा पहुंचे. श्री पवार ने जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय के आवास पर प्रेसवार्ता की. कहा : इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement