10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ?? ????? ?????? ???????????? ?? ???? ????-????????

समाहरणालय के समक्ष झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शनराज्यपाल के नाम का 13 सूत्री मांग का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपाइस वक्त किसान धनकटनी करते, कर रहे हैं धान को बचाने की कवायदतस्वीर: 16 धरना प्रदर्शन में झामुमो नेता, 17 बोलते जिलाध्यक्ष राजेश मंडल व अन्यनगर प्रतिनिधि, गोड्डा जिले का सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग काे गुरुवार […]

समाहरणालय के समक्ष झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शनराज्यपाल के नाम का 13 सूत्री मांग का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपाइस वक्त किसान धनकटनी करते, कर रहे हैं धान को बचाने की कवायदतस्वीर: 16 धरना प्रदर्शन में झामुमो नेता, 17 बोलते जिलाध्यक्ष राजेश मंडल व अन्यनगर प्रतिनिधि, गोड्डा जिले का सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग काे गुरुवार को समाहरणालय मुख्य गेट के समक्ष झारखंड मुक्ति मोरचा जिला इकाई की ओर से एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल ने किया. श्री मंडल ने कहा कि इस वक्त किसान धान की फसल को काटने का काम करते, लेकिन दुर्भाग्य है कि इस समय किसान धान की फसल को बचाने की कवायद कर रहे हैं. जबिक केंद्र व राज्य सरकार को किसानों की समस्या से काेई लेनादेना नहीं है. धरना प्रदर्शन के बाद झामुमो का एक शिष्ट मंडल उपायुक्त से मिला और उन्हें राज्यपाल के नाम का 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा है. इस दौरान रघुनाथ यादव, बासुदेव सोरेन, सुरेंद्र मोहन केसरी, अरविंद मरांडी, इब्राहिम अंसारी, गिरधारी सिंह, सुनील ठाकुर, शंकर उरांव, राजकिशोर उरांव, विकास कुमार झा, अताउर रहमान सिद्दकी, संजीव कुमार मिर्धा, शंकर पोद्दार, राजू हांसदा, मंगल मंडल, नरेंद्र कुमार दास, जनार्दन मरांडी, जयप्रकाश रविदास, संझला सोरेन, सिकंदर टुडू, लालचंद साह, जोहन मुर्मू, पांचू उरांव, दिनेश टुडू, हड़पा किस्कू, रामधनी कुजूर, मंजू मरांडी, विशेश्वर उरांवा, सुखदेव रविदास, मिथलेश रविदास, अभिराम प्रसाद, शत्रुघ्न सिंह आदि थे. क्या है मांगें गोड्डा जिला को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाय किसानों को सिंचाई सुविधा दी जायओलावृष्टि से हुइ क्षति का मुआवजा दिया जायकृषि ऋण मांफ किया जायबसंतराय में दो समुदाय में हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच की जायमेहरमा के अग्निपीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जायमेहरमा के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जायआंदोलनकारियों को सम्मान दिया जायराजाभीठा को प्रखंड का दर्जा दिया जायकार्य नहीं होने पर मनरेगा मजदूरों को भत्ता दिया जाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें