मेहरमा : प्रखंड के तुलाराम भुष्का गांव में मच्छर भगाने में प्रयुक्त सामग्री के जलाने से आग लग गयी. इससे गांव के हरीचरण यादव का घर जल गया. इस घटना में 50 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात मच्छर भगाने के क्रम में आग लगी. इससे घर में रखे बरतन, नकदी, कपड़े आदि जल कर राख हो गये. पीड़ित ने मुआवजे की गुहार लगायी है.