गोड्डा : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में गुरुवार को वार्डो में विकास मद की राशि के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर नपं उपाध्यक्ष मो आलम व वार्ड पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद गंधर्व में मारपीट हो गयी.
इसके बाद वार्ड पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. दोनों पक्षों ने थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वार्ड पार्षदों ने बताया कि बैठक के दौरान वार्ड पार्षद श्री गंधर्व व मुकेश कुमार द्वारा विभिन्न वार्डो में दी गयी विकास मद की राशि का हिसाब मांगा गया.
इस पर नगर उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों के बीच कहासुनी हो गयी तथा विवाद बढ़ गया. उन्होंने कहा कि विकास मद की राशि में बंटवारे में हेरफेर की गयी है. किसी वार्ड को अधिक व किसी को विकास के लिए कम राशि आवंटित की गयी है. नपं अध्यक्ष के द्वारा सभी वार्डो में 1.50 लाख की राशि हस्तांतरित करने की जानकारी दी गयी थी, लेकिन किसी वार्ड में पांच लाख की राशि दे दी गयी है. इस पर वार्ड पार्षदों ने असहमति जतायी.