तस्वीर: 21 छापेमारी कर ट्रैक्टर जब्त करते एसडीपीओ, प्रशिक्षु डीएसपी व पुलिसप्रतिनिधि, पथरगामाबुधवार को पथरगामा थाना क्षेत्र में एसडीपीओ राजेश कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी जीत वाहन उरांव द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर गांधीग्राम तथा संुदरनदी के समीप अवैध बालू से लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. एसडीपीओ श्री कुमार द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर पथरगामा थाना को सुपुर्द कर मामले की जानकारी खनन विभाग पदाधिकारी को दी गयी है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि चारों ट्रैक्टर चालकों के पास चलान नहीं था. इस कारण यह कार्रवाई की गयी. चलान का कागजात रहने के बावजूद पकड़ा गया वाहनबलबड्डा के गझंडा के रहने वाले नीरज कुमार भगत ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने बताया कि उनके वाहन में चलान रहने के बाद भी उनके वाहन को पकड़ा गया है. 24 घंटे के बाद पुलिस द्वारा वाहन मालिक पर एफआइआर दर्ज कराना समझ से परे है. इस तरह की कार्रवाई से वाहन ऑनर को परेशानी हो रही है. पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार करे. ताकि वाहन ऑनर को बेवजह परेशान न होना पड़े.—————————–” जहां से वाहन उठाया गया. वहां ऐसा कोई घाट नहीं है. वाहन में चलान गलत पाया गया है.”-आरसी वर्णवाल, खनन पदाधिकारी.
लेटेस्ट वीडियो
ओके::फ्लैग-एसडीपीओ व प्रशिक्षु डीएसपी ने चालाया संयुक्त छापेमारी अभियान
तस्वीर: 21 छापेमारी कर ट्रैक्टर जब्त करते एसडीपीओ, प्रशिक्षु डीएसपी व पुलिसप्रतिनिधि, पथरगामाबुधवार को पथरगामा थाना क्षेत्र में एसडीपीओ राजेश कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी जीत वाहन उरांव द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर गांधीग्राम तथा संुदरनदी के समीप अवैध बालू से लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. एसडीपीओ श्री कुमार द्वारा ट्रैक्टर को जब्त […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
