तस्वीर: 06 खराब चापानल को ठीक कराने की मांग करते ग्रामीणप्रतिनिधि, पथरगामापथरगामा प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की किल्लत से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है. विभिन्न पंचायतों में लगाये गये चापानलों से पानी नहीं निकल रहा है. डेढ़ माह से रांगाटांड़ नीचे टोला में खराब चापानल को ठीक कराने की मांग करते-करते ग्रामीण थक चुके हैं. बावजूद विभाग द्वारा चापानल को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों में 1764 चापानल लगा हुआ है. जिसमें 258 चापानल तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ा हुआ है.क्या कहते हैं ग्रामीणग्रामीण अरुण महतो, पंकज महतो, अरविंद महतो,जयनारायण महतो आदि ने बताया कि कई बार विभाग को आवेदन देकर खराब पड़े चापानलों को ठीक कराने क ो कहा गया है. लेकिन विभाग के लोग चापानल को ठीक नहीं करते हैं. पानी की जुगाड़ के लिए महिलाओं को भटकना पड़ता है.——————————” ऐसी बात नहीं है. विभाग चापानलों की मरम्मत को ले पूरी तरह से तत्पर है. खराब चापानलों से संबंधित आवेदन लेने के लिए विभाग के कर्मी महेश प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है. चापानल ठीक कराये जायेंगे.”- भिखारी महतो, जेइ.
लेटेस्ट वीडियो
19 पंचायतों में खराब पड़ा है 258 चापानल
तस्वीर: 06 खराब चापानल को ठीक कराने की मांग करते ग्रामीणप्रतिनिधि, पथरगामापथरगामा प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की किल्लत से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है. विभिन्न पंचायतों में लगाये गये चापानलों से पानी नहीं निकल रहा है. डेढ़ माह से रांगाटांड़ नीचे टोला में खराब चापानल को ठीक कराने की मांग करते-करते ग्रामीण थक […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
