23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::वास्तानियां की परीक्षा अब मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज में होगी

प्रतिनिधि, गोड्डा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में सोमवार 20 अप्रैल को होने वाली मदरसा परीक्षा 2015 के वास्तानियां की परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया गया है. बसंतराय तथा जनजातीय कॉलेज पथरगामा के मदरसा के वास्तानियां की परीक्षा के लिए पथरगामा कॉलेज को सेंटर बनाया गया था. छात्रों की परीक्षा में अंकित रोल […]

प्रतिनिधि, गोड्डा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में सोमवार 20 अप्रैल को होने वाली मदरसा परीक्षा 2015 के वास्तानियां की परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया गया है. बसंतराय तथा जनजातीय कॉलेज पथरगामा के मदरसा के वास्तानियां की परीक्षा के लिए पथरगामा कॉलेज को सेंटर बनाया गया था. छात्रों की परीक्षा में अंकित रोल नंबर कोड के आधार पर नये परीक्षा केंद्र जनजातीय कॉलेज पथरगामा के स्थान पर मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज बसंतराय में परीक्षा ली जायेगी. केंद्राधीक्षक मो नजीरूद्दीन एचओडी उर्दू विभाग मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज बसंतराय होगी. परीक्षा में कुल 707 परीक्षार्थी शामिल होंगे. राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने पथरगामा कॉलेज से वास्तानियां की परीक्षा केंद्र को बसंतराय कॉलेज परीक्षा केंद्र किये जाने के आंशिक परिवर्तन पर हर्ष व्यक्त किया है. श्री हसन ने कहा कि 20 किमी दूरी से चल कर पथरगामा परीक्षा केंद्र परीक्षा के लिए आने वाले वास्तानियां के छात्रों को तपती गरमी में परेशानी क ा सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें