25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::बगैर परमिट के चलने वाले स्कूली बसों की हुई जांच

-डीटीओ ने अभियान चला वसूला जुर्माना-अविलंबक सभी बस संचालकों को परमिट बनाने का निर्देश तसवीर:25 नगर थाना के सामने स्कूली बसों को रोक कर पूछताछ करते,26 दोपहिया वाहन चालक को वाहन खड़ा करने का निर्देश प्रतिनिधि, गोड्डा जिला परिवहन विभाग द्वारा अभियान चला कर शुक्रवार को स्कूली बसों की जांच की गयी. इस दौरान स्कूली […]

-डीटीओ ने अभियान चला वसूला जुर्माना-अविलंबक सभी बस संचालकों को परमिट बनाने का निर्देश तसवीर:25 नगर थाना के सामने स्कूली बसों को रोक कर पूछताछ करते,26 दोपहिया वाहन चालक को वाहन खड़ा करने का निर्देश प्रतिनिधि, गोड्डा जिला परिवहन विभाग द्वारा अभियान चला कर शुक्रवार को स्कूली बसों की जांच की गयी. इस दौरान स्कूली बसों को रोक कर कागजातों की जांच की गयी. वहीं बस चालकों से परमिट भी मांगा गया. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने भारत भारती पब्लिक स्कूल के बसों को रोक कर बसों को खाली करने का निर्देश दिया. बसों पर बच्चे बैठे थे. इसी दौरान चालक ने वाहन संबंधी कागजात सौंप कर पदाधिकारी को देकर चकमा दे फरार हो गया. जांच के दौरान पकड़े गये ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के बस चालकों से आठ हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. डीटीओ ने अविलंब परमिट बनाने का निर्देश बस संचालकों को दिया. इस दौरान अन्य वाहनों से भी 11,700 की राशि बतौर जुर्माना वसूला गया. …………………………………….बगैर परमिट के हो रहा स्कूली बसों का परिचालनजिले मे किसी भी स्कूल के पास बस के परिचालन का परमिट नहीं है. बगैर परमिट के ही स्कूली बसों का परिचालन हो रहा है. अकेले जिला मुख्यालय में एक दर्जन से ऊपर ऐसे विद्यालय हैं जिनके बसों का परमिट ही नहीं है. सभी स्कूल वाहन को अपने नाम पर खरीद कर बसों का व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं. अब जब मुख्यमंत्री मामले पर सख्त हुए तो जिला प्रशासन भी कुंभकर्णी निंद्रा से जाग गया. जिला परिवहन विभाग ने विद्यालयों की सूची तैयार कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें