Advertisement
10 रुपये की परची थमा कर जबरन वसूली का आरोप
गोड्डा : सफाई कर वसूली के खिलाफ शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने फिर से मोरचा खोल दिया है. फुटपाथ दुकानदारों ने नगर पंचायत की कार्यशैली के विरोध में आंदोलन करने का मन बनाया है. दुकानदारों ने गुरुवार से ही सफाई कर की वसूली के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है दुकानदारों ने बताया कि […]
गोड्डा : सफाई कर वसूली के खिलाफ शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने फिर से मोरचा खोल दिया है. फुटपाथ दुकानदारों ने नगर पंचायत की कार्यशैली के विरोध में आंदोलन करने का मन बनाया है. दुकानदारों ने गुरुवार से ही सफाई कर की वसूली के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है
दुकानदारों ने बताया कि नगर पंचायत एक बार फिर सफाई कर के नाम पर वसूली करना चाहती है. अन्य जिलों में इस प्रकार से कर वसूलने का कोई प्रावधान नहीं है. दुकानदार को 10 रुपये की परची थमा कर जबरन वसूली की जा रही है.
जुटे दुकानदार लालू, विनोद शर्मा, सुशील यादव, गुलशन, परवेज आलम, चंद्रिका प्रसाद सिंह, मजिद आलम, अनूज आदि ने बताया कि नगर पंचायत दुकानदारों पर कर का बोझ डालना चाह रही है. बताया कि फुटपाथ दुकानदार किसी प्रकार रोजी-रोटी के लिए दुकान चला रहे हैं. नगर पंचायत गरीबों को परेशान करने का काम कर रही है. दुकानदारों ने बताया कि मांगों को लेकर शहर के सभी क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदार दुकानों को बंद रख विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement