तूफान-ओलावृष्टि से गोड्डा व पथरगामा में 140 मवेशी की मौत
गोड्डा : गोड्डा के मुख्य दो प्रखंडों में चक्रवात से हुयी तबाही के आकलन सोमवार की रात तथा मंगलवार को दिन भर बर्वा दी का आकलन यिका गया. डीसी राजेश कुमार शर्मा के निर्देश पर पथरगामा में किये गये सर्वे के मुताबिक शाम के सात बजे तक करीब 400 सौ घर क्षति की जानकारी आ पायी है. क्षति के आगे बढने की संभावना बतायी जा रही है. जबकि सौ से अधिक मेवेशी में दुधारू गाय के साथ भेंड व बकरी खेत खलिहान में ओला के चोट से मरा पाया गया.पथरगामा तथा गोड्डा में करोडों की क्षति का आकलन किया जा रहा है.
डीडीसी पवन कुमार मांनेंटरिंग अफसर , सी ओ जांच पदाधिकारी , पंचायत सेवक , रोजगार सेवक व अंचल कर्मी को लगाया गया है समीक्षा में
डीसी राजेश कुमार शर्मा के निर्देश पर डीडीसी पवन कुमार को मांनेटरिंग अफसर के साथ सभी प्रखंड के सी ओ को जांच अधिकारी के साथ पंचायत कर्मियों को पंचायत स्तर पर जांच के लिये लगाया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ गोंरांग महतों दिन भर जाम हटाने में लगे रहे .
सडक जाम के कारण नहीं हो पाया गोड्डा में जांच
गोड्डा महागामा मुख्य मार्ग हरना से लेकर गांधी ग्राम तक चार स्थानों पर ग्रामीण शुवह से ही जाम कर आवागमन को प्रभावित किया. आठ बजे शुवह सबसे पहले हरना पुल के पास पेंड की डाली लगाकर ग्रामीणों ने जाम रखा. उसके पांच किमी आगे गोरसं डा गांव के पास आस पास के ग्रामीण सडक को छह घंटे तक बाधित रखा. पुन: एक किमी आगे धमसांय पुल के पास ग्रामीण डंडा लाठी के साथ सडक जाम कर दिया. जबकि धमसांय पेंट्रोल पंप के पास भी ग्रामीणों ने मुख्य माग्र को जाम रखा.
जाम के दौरान हजारों की संख्या में बड़ी वाहन के साथ मोटरसाईकिल व छोटी गाडिया छह घंटे तक कडकडाती धूप में लोगों के हडधर्मिता के शिकार रहे . फसल की बर्वादी के साथ मकान के मुआवजे को लेकर लोगों ने सडक जाम कर आक्रोश का प्र्दशन किया. मामले की जानकी मिलने पर दिन के करीब 10 बजे से लेकर 2 बजे तक ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा सकारात्मक पहल करने की बांतों पर लोगों को मनाया .क्रमश: चार स्थानों में लगे जाम को हटाते हुये आवागमन चालू किया.कार्य में सीओ दीवाकर कुमार, थाना प्रभारी पथरगामा सत्येंद्र कुमार दल बल के साथ थे.
‘‘लगातार रिर्पोट आ रही है. गोड्डा में आकलन जाम की वजह से नही हो पाया है. दिन भर लोगों ने दो मार्ग को जाम कर पदाणिकारीयों के कार्य को प्रभावित करने काम किया है. केवल पथरगामा की रिर्पोट
शाम के सात बजे आयी है जिसमें 400 सौ घर की क्षति हुयी है. पूरी रिर्पोट के बाद घर तथा संपत्ति के आक लन की जानकारी हो पायेगी. बुधवार को ही पूरी रिर्पोट आने की संभावना है.’’
-राजेश कुमार शर्मा , डीसी
बांक्स में
मुख्य सचिव से मिले प्रदीप ,रांची से जांच टीम भेंजें
गोड्डा: पोडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मंगलवार को मुख्य सचिव से मुलाकात