चोरी कर घर के सदस्यों को कमरे में बंद कियामुफस्सिल थाना पुलिस कर रही जांच संवाददाता, गोड्डा गोड्डा-महगामा मुख्य मार्ग दुमुही के पास एक घर में रविवार रात रहस्मयी चोरी हुई. मिठाई व्यवसायी बहादुर शाह के घर अज्ञात चोरों ने रविवार रात धावा बोल दिया. उस वक्त घर के सभी सदस्य बेसुध हो कर सो रहे थे. पहले चोरों ने मुख्य ग्रिल से अंदर प्रवेश कर पहले उस कमरे में चोरी की जहां घर के सदस्य सो रहे थे. चोरी करने के बाद चोरों ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया. इस दौरान अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लगभग सवा लाख रुपये मूल्य की समान पर हाथ साफ कर दिया. जिसमें गहने के साथ कपड़े व करीब 60 हजार की नकदी शामिल है. व्यवसायी बहादुर साह ने मुफस्सिल थाना में इसकी शिकायत की है.चोरी की जानकारी व्यवसायी बहादुर साह को सुबह पांच बजे हुई. सुबह जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा नहीं खुला. कमरे के अंदर से आवाज लगाने के बाद दुकान के स्टॉफ ने कमरे की छिटकिनी खोली. व्यवसायी श्री साह ने बताया कि कमरे में ही अलमारी रखा था. चोरों ने कमरे से नकदी समेत जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है. ” अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. गरीब सवा लाख के समान व नकदी की चोरी बतायी जा रही है. पुलिस मामले पर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. चोरी की घटना रहस्यमयी लगती है.”-रतन सिंह , थाना प्रभारी मुफस्सिल गोड्डा ——————————————————————-तसवीर-10 में घर के अंदर टूटा हुआ लॉकर, 11 में महिला अफसोस व्यक्त करती , 12 में पहंुची पुलिस
लेटेस्ट वीडियो
ओके::फ्लैग-गोड्डा के दुमुही मोड़ के पास व्यवसायी के घर हुई चोरी
चोरी कर घर के सदस्यों को कमरे में बंद कियामुफस्सिल थाना पुलिस कर रही जांच संवाददाता, गोड्डा गोड्डा-महगामा मुख्य मार्ग दुमुही के पास एक घर में रविवार रात रहस्मयी चोरी हुई. मिठाई व्यवसायी बहादुर शाह के घर अज्ञात चोरों ने रविवार रात धावा बोल दिया. उस वक्त घर के सभी सदस्य बेसुध हो कर सो […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
