33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

36 हजार घनफुट बालू व छह हाइवा जब्त, केस दर्ज

जिला टास्क फोर्स की टीम ने पथरगामा के सनातन गांव में की छापेमारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोड्डा. जिले में एक बार फिर बालू के अवैध उठाव पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा है. पथरगामा के सनातन जिला टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से डंप कर रखे गये 36 हजार घनफुट बालू व छह हाइवा को जब्त कर लिया है. यहां पर ही बालू उठाव करने हाइवा लेकर चालक आये थे. टीम की गाड़ी को देखते हुए हाइवा छोड़ कर फरार हो गये. हाइवा को जब्त कर पथरगामा थाने के जिम्मे लगा दिया गया है. छापेमारी टीम में गोड्डा एसडीओ बैजनाथ उरांव, डीएसओ श्रवण राम, डीएमओ सनी कुमार, डीटीओ कंचन भुदौलिया, कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार व जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर शामिल थे. जब्त बालू व हाइवा के मामले में डीएमओ के आवेदन पर पथरगामा थाने में केस दर्ज किया गया है. हाइवा के मालिक के बारे में पुलिस पता लगाने में जुट गयी है. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार यह धंधा बीते तीन चार दिनों से चल रहा था. हर दिन 20-25 हाइवा से एक रात में बालू उठाव किया जा रहा था. ट्रैक्टर आदि से भी उठाव हो रहा था. जानकारी के अनुसार प्रति हाइवा 30 हजार रुपये वसूला जा रहा था. बावजूद इसके प्रखंड प्रशासन को भनक तक नहीं लग रही थी. इसको लेकर ग्रामीण सवाल उठाने लगे हैं. जानकारी के अनुसार बालू का उठाव कर पथरगामा, महागामा, पीरपैंती तक ले जाया जा रहा है, जहां आसानी से बालू लदे वाहन को पार करा दिया जाता है. कोट कुछ छह हाइवा के मालिक व चालक पर केस दर्ज किया गया है. सनातन मौजा से 36 हजार घनफुट बालू बरामद किया गया है. अवैध भंडारण के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.- सनी कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, गोड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel