पथरगामा थाना मोड़ पर गुरुवार को जिला परिवहन विभाग की ओर से विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व परिवहन विभाग के कर्मी मिट्ठू कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के सहयोग से किया. इस दौरान गोड्डा-महागामा मुख्य मार्ग से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गयी. बाइक चालकों के हेलमेट पहनने की स्थिति, वाहन के कागजात एवं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट के उपयोग की जांच की गयी. बिना हेलमेट व आवश्यक दस्तावेजों के बाइक चलाने वाले 17 चालकों से कुल 28 हजार रुपये का चालान वसूला गया. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा के तहत चलाया गया है, ताकि आम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके और दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके. परिवहन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें और ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज न करें. विभाग द्वारा आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

