संवाददाता, गोड्डापोड़ैयाहाट के सुगावथान में करीब 50 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिए ग्रामीणो ंने मुहर लगा दी है. बुधवार को एक बैठक में इस बात पर सबने सहमति जतायी है. बता दें कि पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की पहल पर सुगाबथान मोड़ के पश्चिम की ओर मटिहानी जाने वाले मार्ग में पर प्रस्तावित जमीन पर कार्य शुरू होगा. बुधवार को आसपास के ग्रामीणों के साथ जिप सदस्य सिमोन मरांडी, गणेश साह, मैथ्यू सोरेन, जॉन सोरेन, मानवेल किस्कू, बबलू मुर्मू, श्याम लाल मुर्मू, छोटेलाल सोरेन, विजय मुर्मू, सोमेन मुर्मू आदि द्वारा प्रस्तावित जमीन पर चल रहे विवाद को समाप्त कर उस स्थान पर मॉडल कॉलेज के निर्माण कार्य को हरी झंडी दी. ग्रामीणों ने विधायक की बातो पर सहमति जतायी और कहा कि जमीन में जो भी विवाद था, आपसी सहमति से दूर कर लिया गया है. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि पोड़ैयाहाट के विकास के लिये यहां के छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिये मॉडल कॉलेज की स्वीकृति के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया है. इस तरह की योजना को ग्रामीणों की सहमति के बगैर प्रारंभ नहीं किया जा सकता है. कहा कि मॉडल कॉलेज बन जाने के बाद प्रति वर्ष सैकड़ों छात्रों का भविष्य बनने से कोई नहीं रोक पायेगा.क्या थी परेशानीबताते चलें कि वर्ष 2013 के अप्रैल माह में महामहिम राष्ट्र पति प्रणव मुखर्जी द्वारा ऑन लाइन उदघाटन किया था. दो वर्षों से जमीन संबंधी परेशानी के कारण निर्माण कार्य में रोड़ा बना हुआ था. मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदीप यादव ने तमाम परेशानी को दूर करते हुये निर्माण कार्य को हरी झंडी दे दी है.—————तसवीर- 14 में प्रदीप यादव व ग्रामीण सुगावथान के प्रस्तावित कांलेज की जमीन पर मामले का निबटारा करते
लेटेस्ट वीडियो
विधायक की पहल पर ग्रामीणों ने जतायी सहमति
संवाददाता, गोड्डापोड़ैयाहाट के सुगावथान में करीब 50 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिए ग्रामीणो ंने मुहर लगा दी है. बुधवार को एक बैठक में इस बात पर सबने सहमति जतायी है. बता दें कि पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की पहल पर सुगाबथान मोड़ के पश्चिम की ओर मटिहानी जाने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
