ठाकुरगंगटी : स्थानीय हरि देवी रेफरल अस्पताल में मात्र एक चिकित्सक के भरोसे मरीजों का इलाज हो रहा है. जबकि क्षेत्र के करीब एक लाख की आबादी इससे लाभान्वित होती है. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक की कमी से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पांच चिकित्सकों की जरूरत
रेफरल अस्पताल में पांच चिकित्सकों की जरूरत है. रिक्त पद के विरुद्ध मात्र एक चिकित्सक डॉ सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा रोगियों को देखा जा रहा है.
नहीं है महिला डॉक्टर
इस अस्पताल में क्षेत्र के करीब 10-15 महिलाओं का प्रसव प्रतिदिन कराया जाता है. इसके बावजूद यहां महिला चिकित्सक नहीं है. इस कारण अस्पताल के ए ग्रेड एएनएम द्वारा प्रसव कराया जाता है. अस्पताल में कुल 11 एएनएम है. कंपाउंडर की संख्या दो है.