अब प्रत्येक महीने लगेगी नेशनल लोक अदालतलंबित मामलों का होगा त्वरित सुनवाई गोड्डा कोर्ट. न्याय सदन झालसा, रांची के निर्देश पर राज्य के सभी न्याय मंडलों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. सचिव के द्वारा सभी न्याय मंडल के प्रधान जिला जज सह चेयरमेन जिला विधिक सेवा प्राधिकार को इस संबंध में पत्र भेज कर जानकारी दी है. पत्र के अनुसार नेशनल लोक अदालत प्रत्येक महीने लगायी जायेगी. प्रत्येक महीने विशेष वादों के निष्पादन के लिये इसका आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद प्रकाश ने बताया कि इस आशय की सूचना सभी संबंधित पदाधिकारियों को दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक संबंधी मामले, एनआइ एक्ट व दावा वाद पर नेशनल लोक अदालत में सुनवाई होगी. वहीं 14 मार्च 2015 को राजस्व, मनरेगा व भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले को निबटाया जायेगा. 11 अप्रैल 2015 को श्रम एवं पारिवारिक विवाद संबंधी मामले देखे जायेंगे. नौ मई व 13 जून को एमएसीटी एवं बीमा संबंधी मामलों की निबटारे के लिये नेशनल लोक अदालत लगाया जायेगा. 11 जुलाई को बिजली, पानी, टेलीफोन आदि विवादों पर सुनवाई होगी. 08 अगस्त को उपभोक्ता मामले व टैक्स मेटर पर अदालत कार्य करेगी. 12 सितंबर को सुलह योग्य आपराधिक मामले पक्षकारों की सहमति से नेशनल लोक अदालत में निबटाये जायेंगे. 10 अक्तूबर को ट्रैफिक आदि की सुनवाई होगी. नवंबर या दिसंबर में सामूहिक रूप से नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.
लेटेस्ट वीडियो
न्याय सदन झालसा द्वारा सभी न्यायमंडल में भेजा गया पत्र
अब प्रत्येक महीने लगेगी नेशनल लोक अदालतलंबित मामलों का होगा त्वरित सुनवाई गोड्डा कोर्ट. न्याय सदन झालसा, रांची के निर्देश पर राज्य के सभी न्याय मंडलों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. सचिव के द्वारा सभी न्याय मंडल के प्रधान जिला जज सह चेयरमेन जिला विधिक सेवा प्राधिकार को इस संबंध में पत्र […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
