12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महारुद्र यज्ञ व भागवत कथा को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा

ढोल-नगाड़े, हाथी-घोड़े व गाजा-बाजा के साथ शामिल हुईं 2601 महिला व कन्याएं

ठाकुरगंगटी प्रखंड मुख्यालय के समीप आयोजित श्रीश्री 1008 पंचकुंडीय महारुद्र यज्ञ एवं शिव महापुराण व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर यज्ञ मंडली परिसर से ढोल-नगाड़े, हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में रथ पर सवार कथावाचक परम् पूज्य स्वामी रामकृष्ण रंजन महाराज जी एवं राजेंद्र दास जी महाराज के साथ यज्ञ आचार्य स्वामी त्रिभुवन दास जी महाराज के साथ 2601 महिलाएं व कन्या शामिल थीं. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से होते हुए मोथा तालाब गंगटी पहुंच कर विधिवत तरीके से कलश में जल भरा गया. इस दौरान यजमान की भूमिका चंदन ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी वैशाली ठाकुर ने निभाया, जहां पुनः यात्रा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर छोटी गंगटी का भ्रमण करते हुए बाबा राम ठाकुर मंदिर एवं मां कालिका मंदिर बड़ी गंगटी का भ्रमण कर वापस यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित किया गया.

कलश यात्रा के दौरान भक्ति भी लीन रहे श्रद्धालु

पूरे कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्ति में लीन रहे. यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. यात्रा की कतार इतनी लंबी थी कि पूरे यात्रा को ड्रोन कैमरे के द्वारा निगरानी की जा रही थी. जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए शरबत-पानी की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी थी. यज्ञ को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है. इस संबंध में आयोजक रविशंकर ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार से यज्ञ का हवन कार्य काशी बनारस से पधारे त्रिभुवन झा जी महाराज के द्वारा प्रारंभ होगा संध्या के 6,30 बजे से रात्रि 11 बजे तक पूज्य स्वामी रामकृष्ण जी महाराज द्वारा शिवपुराण की कथा सुनायी जाएगी. इसको लेकर भव्य पंडाल में करीब पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के बैठने की सुविधा व्यवस्था की गयी है. मौके पर कमेटी के कुंदन कुमार ठाकुर, सुमित ठाकुर, सोनू झा, कन्हैया झा, प्रशांत झा, आदित्य परासर, मिथुन झा, सुधीर साह, आशीष साह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. इधर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह की ओर से विधि-व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel