27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 35 बोतल विदेशी शराब किया जब्त, दो को भेजा जेल

उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्यां 94/25 के तहत मामला दर्ज

मेहरमा थाना क्षेत्र के धमड़ी के समीप सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना पर मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने पुलिस बल के साथ 35 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को पकड़ा. दोनों युवक बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के बकिया सुखाय का 22 वर्षीय अंगद कुमार व 19 वर्षीय सूरज कुमार बताया जाता है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक दो बैग में शराब लेकर पैदल जा रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर पुलिस ने जब पीछा किया, तो दोनों युवक भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने दोनों युवक को पकड़कर बैग को खोला तो दोनों बैग में रॉयल स्टैग व स्टर्लिंग का 35 बोतल शराब पायी गयी. शराब का अनुमानित मूल्य करीब 15 से 20 हजार है. इस मामले में मेहरमा थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्यां 94/25 के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया. बताते चलें कि मेहरमा थाना क्षेत्र में पड़ने वाला धमड़ी शराब दुकान व मेहरमा बायपास में पड़ने वाला शराब दुकान बिहार बॉर्डर पर पड़ता है. इसके कारण न सिर्फ पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है, बल्कि इन दोनों दुकान से बिहार में विदेशी शराब को भी खपाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel