प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के ढोड़ा पंचायत में पेयजल की किल्लत है. इस कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. गांव की महिलाओं का रोज दूर से पानी ढोकर लाने की नीयती बन गयी है. महिलाएं घरों का सारा काम छोड़ कर सगसे पहले पानी की व्यवस्था में जुटतीं हैं.पंचायत में है 13 गांवढोड़ा पंचायत अंतर्गत कुल 13 गांव है. इसकी आबादी करीब 13 हजार है. जिसमें कुल मतदाता की संख्या 6238 है. मेघनाद गांव में मात्र एक कुआं ढोड़ा पंचायत के मेघनाद गांव में मात्र एक कुआं है. जो गांव से करीब दो किमी दूर है. इस कुआ से प्रतिदिन महिलाएं पानी ढोकर लाती है. इससे वे परेशान हैं. जल का स्रोत चापानल 50 खराब20पेयजल कू प 32पानी नहीं दो मेंक्या कहते हैं ग्रामीण”बरतन में पानी ढोना नियति बन गयी है. चापानल से पानी निकलता नहीं है. -सोफिया देवी, ग्रामीण महिला.घर के पास वाला कुआं का पानी दूषित हो गया है. पानी की किल्लत से परेशानी हो रही है. -बेबी देवी, ग्रामीण महिला.लोगों को पीने के पानी के लिये मशक्कत करना पड़ता है. नेता लोग ऐसे ही खली भाषण देते हैं. -लबली देवी, ग्रामीण महिला.पानी का इंतजाम नहीं है. दो से तीन किलो मीटर दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा है. परेशान हो गये हैं. -विनीता देवी,ग्रामीण महिला……………तस्वीर: 46 वर्षों पुराने कूप से पानी घर ले जाती महिलायें
लेटेस्ट वीडियो
ओके::: ढोड़ा पंचायत में पेयजल की किल्लत
प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के ढोड़ा पंचायत में पेयजल की किल्लत है. इस कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. गांव की महिलाओं का रोज दूर से पानी ढोकर लाने की नीयती बन गयी है. महिलाएं घरों का सारा काम छोड़ कर सगसे पहले पानी की व्यवस्था में जुटतीं हैं.पंचायत में है 13 गांवढोड़ा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
