12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहरमा के सोरी चकला गांव में भाजपा की बैठक //प्रखंड प्रभारी हुये शामिल

प्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के सौरीचकला पंचायत के नौवाडीह गांव में भाजपा नेताओं की बैठक हुई. बैठक के दौरान संताल परगना प्रभारी बीबी शर्मा, गोड्डा प्रभारी मोहनलाल अग्रवाल, महगामा प्रभारी मोहनलाल शर्मा तथा गंगटी प्रभारी प्रदीप सिंह नेगी के साथ महगामा प्रत्याशी अशोक भगत मुख्य रूप से शामिल थे. श्री शर्मा ने कहा झारखंड के साथ अन्य […]

प्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के सौरीचकला पंचायत के नौवाडीह गांव में भाजपा नेताओं की बैठक हुई. बैठक के दौरान संताल परगना प्रभारी बीबी शर्मा, गोड्डा प्रभारी मोहनलाल अग्रवाल, महगामा प्रभारी मोहनलाल शर्मा तथा गंगटी प्रभारी प्रदीप सिंह नेगी के साथ महगामा प्रत्याशी अशोक भगत मुख्य रूप से शामिल थे. श्री शर्मा ने कहा झारखंड के साथ अन्य राज्य बना लेकिन झारखंड देश का सबसे पिछड़ा राज्य है. राज्य विकास में सबसे पीछे है. महगामा प्रखंड में जितना विकास हुआ है, उससे कहीं ज्यादा पीछे चला गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने भाजपा को तनमन से जिताने की अपील की. विकास कार्य को बढ़ाने की बातों पर दिया. इस दौरान श्याम सुंदर साह, सुमन कुमार, शीतल सिन्हा, संतोष कुमार, किरानी यादव आदि के नाम शामिल थे.———————————————–तसवीर-34 में बैठक के दौरान भाजपायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें