-एक की हालत गंभीर-रेफरल अस्पताल में चल रहा है इलाज-एक ही परिवार के तीन लोग है चपेट में-स्वास्थ्य विभाग इस ओर कदम नहीं उठाया स्थिति हो सकती है विकरात- दर्जनों गांव मलेरिया की चपेट में – अब तक पांच लोगों की जा चुकी है जानतसवीर: 30 बीमार मां इलाज के इंतजार में अपने पुत्रों के साथ खड़ी.प्रतिनिधि, महगामामहगामा में ब्रेन मलेरिया की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. प्रखंड के गजाड टोला के एक ही परिवार के तीन लोग ब्रेन मलेरिया की चपेट में है. वसंती मरांडी, बिहारी मुर्मू व मोतीलाल मुर्मू का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. चार वर्षीय मोतीलाल मुर्मू गंभीर रूप से बीमार है, उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं एक अन्य तीस वर्षीय मो मंजूर भी ब्रेन मलेरिया से पीडि़त है. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. गजाड गांव में प्रखंड के स्वास्थ्य टीम ने प्रभावित गांव पहंुच कर 17 लोगों की स्वास्थ्य जांच की. जांच में तीन लोगों में मलेरिया के लक्षण पाये गये हैं. स्वास्थ्य टीम ने पीडि़तों का बेहतर इलाज के लिये महगामा रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया है. स्वास्थ्य टीम में कालाजार तकनीशियन गुणसागर रविदास, शाहिन टीम में शामिल थे. क्षेत्र में ब्रेन मलेरिया का कहर जारी है. इस ओर स्वास्थ्य विभाग अविलंब ध्यान नहीं दिया तो स्थिति विकराल हो सकती है. मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया की रोक थाम के लिये अभी तक विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. गांव में फैली गंदगी एवं दूषित पानी के प्रयोग से भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है.
ब्रेन मलेरिया से चार आक्रांत
-एक की हालत गंभीर-रेफरल अस्पताल में चल रहा है इलाज-एक ही परिवार के तीन लोग है चपेट में-स्वास्थ्य विभाग इस ओर कदम नहीं उठाया स्थिति हो सकती है विकरात- दर्जनों गांव मलेरिया की चपेट में – अब तक पांच लोगों की जा चुकी है जानतसवीर: 30 बीमार मां इलाज के इंतजार में अपने पुत्रों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement