मेहरमा : थाना क्षेत्र के सुढनी के कौआ पुल पर गहरे पानी में ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में ट्रैक्टर का चालक और दो अन्य मजदूर शामिल हैं. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जाती है. तीनों मृतक बिहार के रहने वाले हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर बिहार […]
मेहरमा : थाना क्षेत्र के सुढनी के कौआ पुल पर गहरे पानी में ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में ट्रैक्टर का चालक और दो अन्य मजदूर शामिल हैं.
घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जाती है. तीनों मृतक बिहार के रहने वाले हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर बिहार से ईंट लेकर भुस्का गया था. ईंट उतारने के बाद ट्रैक्टर पर ये सभी लोग घर वापस जा रहे थे. इसी बीच कौआ पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण ट्रैक्टर कौआ पुल के करीब सौ फीट पानी में जा गिरा.
ट्रैक्टर (बीआर 10 बी 6785) के पलटने से बिहार के इशीपुर थाना क्षेत्र के सिघाड़ी निवासी चालक मुकेश कुमार (35) व दो मजदूर सिघाड़ी निवासी सुभाष कुमार (35) व सीता राम (33) की मौत हो गई.
सुबह जब ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पानी में पलटा देख इसकी जानकारी मेहरमा थाना को दी. मेहरमा थाना प्रभारी ललित कुमार पांडेय, सीओ खगेन महतो, बीडीओ सुरेंद्र उरांव दलबल के साथ पहुंचे. इसी बीच सैकड़ों ग्रामीण भी पहुंच गये. पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे शव दबा पाया. ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त सिघाड़ी निवासी के रूप में की. बाद में पुलिस ने मृतक के परिवारों को जानकारी दी.
ललमटिया ईसीएल से मंगाया गया हाइवा : गहरे पानी में ट्रैक्टर पलटने के कारण थाना प्रभारी द्वारा ललमटिया थाना प्रभारी से संपर्क कर ललमटिया ईसीएल से हाइवा मंगवाया गया. ट्रैक्टर को जब निकाला गया तो युवकों की लाश ट्रैक्टर में फंसा पाया गया. पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
अगर डिवाइडर रहता तो बच सकती थी जान : ग्रामीणों ने बताया कि कौआ पुल काफी जर्जर है. पुल पर सिर्फ उतना ही डिवाइडर है, जितना पर पुल बना है. पुल के दोनों तरफ करीब 25-25 मीटर तक कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इस कारण आने जाने वाले लोगों को इस जगह भय बना रहता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पुल के दोनों साइड जहां से पुल का स्लोपिंग है, वहां तक डिवाइडर दिया जाय. बीडीओ श्री उरांव ने वरीय पदाधिकारी के समक्ष इस बात को रखने की बात कही.
पानी से शव निकलते ही तीनों मृतक के परिवार वाले दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक मुकेश कुमार की पत्नी बिजली देवी इस बात को लेकर दहाड़ मारकर रो रही थी कि अब कौन करेगा दोनों बच्चों की देखभाल. जबकि सुभाष की पत्नी गौरी देवी के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं सीताराम का परिवार चीत्कार लगाते हुए कह रहा था कि कौन देखेगा इस परिवार को. सिर्फ एक ही कमाऊ पुत्र था.
क्या कहते हैं सीओ : यह बहुत ही दुःखद घटना है. ग्रामीणों की मांग है कि पुल की जल्द मरम्मत व दोनों ओर डिवाइडर देने की. इसके लिए वरीय पदाधिकारी से बात कर विभाग को पत्राचार किया जाएगा. मृतक तीनों बिहार का रहने वाला है. मुआवजा के लिए जल्द बिहार सरकार को सारी प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा.
– खगेन महतो, सीओ मेहरमा.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : खबर मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
– ललित कुमार पांडेय, थाना प्रभारी, मेहरमा.