ठाकुरगंगटी : थाना क्षेत्र के रुंजी पंचायत के रुंजी गांव से सोमवार की रात में अज्ञात चोरों द्वारा बोलेरो चोरी कर लिया गया. इस संबंध में बोलेरो मालिक आशा खापड़ निवासी मनिंदर मंडल ने ठाकुरगंगटी थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी. दिये आवेदन में मंडल ने कहा है कि बोलेरो जेएच17के 9792 सफेद रंग की गाड़ी जिसे ड्राइवर अमरनाथ तांती रुंजी गांव में अपने घर के सामने रखा था. जब उसने सुबह घर से बाहर निकला तो देखा की दरवाजे पर गाड़ी नहीं है.
उसने तुरंत उसकी सूचना वाहन मालिक को दिया. काफी खोजबीन के बाद बोलेरो का कुछ पता नहीं चल सका. इधर थाना प्रभारी प्रेमचंद्र भगत ने बताया की बोलेरो चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है. पुलिस के अनुसार जल्द ही चोर का पता लगाया जायेगा.