गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड में सोमवार को आरोपित को पकड़ने गये होमगार्ड के जवान को पीटकर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल होमगार्ड जवान शेख हासिम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि शेख हासिम गंगटा खुर्द मुहल्ले के आरोपित राजू रमाणी को पकड़ने गया था. राजू मारपीट के मामले में आरोपित था. एसडीओ कोर्ट परिसर में राजू रमानी ने मदन रमाणी के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत मदन रमानी ने नगर थाना में की थी.
नगर थाना के ओडी पदाधिकारी नवल सिंह ने आरोपित को पकड़ने के लिए होमगार्ड के जवान को भेजा था. आरोपित राजू रमानी ने होमगार्ड के जवान को देखते ही ईंट से प्रहार कर दिया. इससे जवान गिर गया. दूसरी बार भी उसने जवान के सिर पर ईंट चला दिया, जिससे जवान का सिर फट गया. लोगों ने जवान को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया.