कार्यक्रम . विभिन्न विभागों की निकलेगी झांकी, तैयारी पूरी
Advertisement
गणतंत्र दिवस आज, गांधी मैदान में डॉ लोइस मरांडी करेंगी झंडोत्तोलन
कार्यक्रम . विभिन्न विभागों की निकलेगी झांकी, तैयारी पूरी गोड्डा : गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान को सजाया संवारा गया है. जिला जनसंर्पक पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी 9 :01 बजे तिरंगा झंडा फहरायेंगी. कार्यक्रम स्थल पर सुबह 8: 40 […]
गोड्डा : गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान को सजाया संवारा गया है. जिला जनसंर्पक पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी 9 :01 बजे तिरंगा झंडा फहरायेंगी. कार्यक्रम स्थल पर सुबह 8: 40 बजे डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व 8:35 बजे पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह, अतिथिशाला से मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री डॉ मरांडी को गांधी मैदान लाने के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्य अतिथि मंत्री डॉ मरांडी 8: 52 बजे से परेड का निरीक्षण करेंगी. तदुपरांत 9:01 बजे झंडोतोलन व राष्ट्रीय ध्वज के सलामी के बाद 9:02 बजे जनता को संबोधित करेंगी. इसके बाद 9:15 बजे झाकियों का प्रदर्शन, 9:36 बजे स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करेंगी. इसके बाद 9:40 बजे मंत्री डॉ मरांडी गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान कर जायेंगी.
14 परेड प्लाटून झंडे को देंगे सलामी
इधर, गांधी मैदान में झंडोतोलन के दौरान 14 प्लाटून की ओर से समारोह में परेड किया जायेगा. इसमें विभिन्न स्कूलों के अलावा स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट, पुलिस परेड के अलावा संत थॉमस स्कूल की बैंड पार्टी की ओर से राष्ट्रीय धुन बजायी जायेगी. स्वतंत्रता सेनानी, वीआईपी व प्रेस के प्रतिनिधियों को बैठने के लिए व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement