संचालक का ड्राइवर था आरोपित राजकुमार
Advertisement
बड़जोरा गांव में की गयी छापेमारी
संचालक का ड्राइवर था आरोपित राजकुमार मिहिजाम : बोकारो में एक नन बैंकिग कंपनी द्वारा निवेशकों के लाखों रुपये लेकर फरार हो जाने के मामले में बोकारो पुलिस ने बड़जोड़ा गांव में छापा मार कर राजकुमार पंडित को गिरफ्तार किया. बाद में उसे लेकर बोकारो चली गयी. इससे पहलेे बोकारो पुलिस ने नगर के किशोरी […]
मिहिजाम : बोकारो में एक नन बैंकिग कंपनी द्वारा निवेशकों के लाखों रुपये लेकर फरार हो जाने के मामले में बोकारो पुलिस ने बड़जोड़ा गांव में छापा मार कर राजकुमार पंडित को गिरफ्तार किया. बाद में उसे लेकर बोकारो चली गयी. इससे पहलेे बोकारो पुलिस ने नगर के किशोरी गली तथा बंगाल के रूपनारायणपुर इलाके में भी आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की थी.,लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार बोकारो के सेक्टर चार में आरोपितों ने फर्जी नन बैंकिंग कंपनी बनाकर ऑफिस खोला था. काफी ताम झाम साथ खोले गये कंपनी के ऑफिस में कुछ समय तक काम किया गया.
वर्ष 2015 में निवेशकों की जमा पूंजी लेकर रातों-रात कंपनी के लोग फरार हो गये. लगातार कंपनी का कार्यालय बंद मिलने पर निवेशकों ने संदेह होने पर कंपनी के निदेशक एवं तीन अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें दो धनबाद निवासी तथा एक बंगाल के उखड़ा का रहने वाला है. पुलिस तभी से आरोपितों को ढूंढ रही है. करीब तीन साल की मेहनत के बाद राजकुमार पंडित पुलिस के हत्थे चढ़ पाया है. बोकारो पुलिस की गिरफ्त में आया. मिहिजाम थाना क्षेत्र के बड़जोड़ा निवासी राजकुमार पंडित नन बैंकिग कम्पनी में निदेशक के वाहन चालक के तौर पर काम करता था. धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस की यह पहली गिरफ्तारी है. पुलिस के अनुसार फरार आरोपितों के पता ठिकाना ही गलत पाये जाने के कारण आरोपितों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही थी. राजकुमार पंडित के बारे में पुलिस को काफी मशक्कत के बाद जानकारी मिली. निवेशकों ने कंपनी के खिलाफ भादवि की घारा 406 तथा 420 के तहत शिकायत दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement