10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ स्थानों पर बनेगा ट्रैफिक पोस्ट

एसबीआई के अधिकारियों ने भी स्थल का लिया जायजा गोड्डा : गोड्डा शहरी क्षेत्र में कुल आठ स्थानों पर ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को गोड्डा एसपी राजीव रंजन सिंह, एसडीपीओ अभिषेक कुमार सहित एसबीआइ बैंक के अधिकारियों ने क्षेत्र में संबंधित स्थानों का निरीक्षण किया. बताया जाता है कि अधिकारियों […]

एसबीआई के अधिकारियों ने भी स्थल का लिया जायजा

गोड्डा : गोड्डा शहरी क्षेत्र में कुल आठ स्थानों पर ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को गोड्डा एसपी राजीव रंजन सिंह, एसडीपीओ अभिषेक कुमार सहित एसबीआइ बैंक के अधिकारियों ने क्षेत्र में संबंधित स्थानों का निरीक्षण किया. बताया जाता है कि अधिकारियों ने शहर के कारगिल चौक, मस्जिद चौक, हटिया चौक, रौतारा, बस स्टैंड व गोड्डा कॉलेज चौक पर ट्रैफिक पोस्ट बनाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया. इस संबंध में एसपी श्री सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है. ट्रैफिक पोस्ट बनवाने में एसबीआइ मदद की जा रही है.
एसबीआइ के सहयोग से चिह्नित जगहों पर पोस्ट का निर्माण कराया जायेगा. ताकि अनियमित ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सके. बताया कि शहर में वाहनों की रफ्तार अनियंत्रित रहती है. यदि चुनिंदा जगहों पर पोस्ट का निर्माण किया जाता है तो निश्चित रूप से अंकुश लगेगा. तेज व लापरवाही से बाइक चलाने वाले सहित मनचले युवकों पर ब्रेक लगेगी. सभी पोस्ट पर यातायात पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. इसके लिए उनकी प्रतिनियुक्ति होगी. ये सभी चौबीस घंटे पोस्ट पर रहेंगे. तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर जुर्माना भी वसूल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें