दिन का तापमान रहा अधिकतम 23 डिग्री न्यूनतम 06 डिग्री
Advertisement
शीत लहर ने बढ़ायी कनकनी, पछिया हवा ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज
दिन का तापमान रहा अधिकतम 23 डिग्री न्यूनतम 06 डिग्री पहली तारीख से ही आयी तापमान में गिरावट प्रखंड क्षेत्र में अधिक ठंड, टायर जलाकर लोग ताप रहे अलाव सिदो-कान्हू आदर्श विद्यालय ललमटिया 8 तक बंद गोड्डा/हनवारा /बोआरीजोर : जिले का तापमान लगातार गिर रहा है. पछुआ हवा ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. […]
पहली तारीख से ही आयी तापमान में गिरावट
प्रखंड क्षेत्र में अधिक ठंड, टायर जलाकर लोग ताप रहे अलाव
सिदो-कान्हू आदर्श विद्यालय ललमटिया 8 तक बंद
गोड्डा/हनवारा /बोआरीजोर : जिले का तापमान लगातार गिर रहा है. पछुआ हवा ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. एक जनवरी से ही जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहली तारीख को जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम 6 डिग्री था. जबकि बुधवार को पारा न्यूनतम 06 डिग्री से भी नीचे चला गया.
दिन का तापमान रहा अधिकतम 23 डिग्री न्यूनतम 06 डिग्री
पहली तारीख से ही आयी तापमान में गिरावट
प्रखंड क्षेत्र में अधिक ठंड, टायर जलाकर लोग ताप रहे अलाव
सिदो-कान्हू आदर्श विद्यालय ललमटिया 8 तक बंद
गोड्डा/हनवारा /बोआरीजोर
जिले का तापमान लगातार गिर रहा है. पछुआ हवा ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. एक जनवरी से ही जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहली तारीख को जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम 6 डिग्री था. जबकि बुधवार को पारा न्यूनतम 06 डिग्री से भी नीचे चला गया.
इस बार देर से आयी ठंड
पिछले माह दिसंबर के पहले व दूसरे सप्ताह ठंढ का प्रकोप कम रहने की वजह से लोगों में बेचैनी थी.अचानक तीसरे सप्ताह मौसम में बदलाव आया. 24 दिसंबर के बाद से अचानक ठंड का कहर दिखने लगा था.
महगामा क्षेत्र में लोगों को ज्यादा परेशानी
महगामा के हनवारा, ललमटिया व बोआरीजोर में ठंढ का कहर सबसे ज्यादा है. हनवारा थाना मैदानी क्षेत्र में पड़ने व नदी के किनारे बसे रहने की वजह से क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है.
अलाव की जगह टायर जलाकर बचा रहे जान
अलाव की जगह हनवारा में लोग टायर जलाकर जान बचा रहे हैं. प्रमुख युसूफ अली ने प्रखंड प्रशासन से मांग किया कि क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जाये. खास कर टेंपो स्टैंड, इमली तालाब चौक, हनवारा हाट, मिल्की चौराहा आदि में अलाव की व्यवस्था एवं क्षेत्र के गरीबों को कंबल वितरण किये जाने की मांग की है.
जिले में अभी भी कई स्कूल खुले
जिले में कड़ाके की ठंड के बावजूद 90 प्रतिशत स्कूल अब तक खुले हैं. इस वजह से बच्चों को अधिक परेशानी होती है. सुबह में हाड़ कंपाने वाली ठंड में बच्चों को सुबह उठ कर स्कूल के लिए तैयार होना पड़ता है. वहीं घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी होती है. लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन इस दिशा में आवश्यक पहल कर बच्चों को राहत दे.
ललमटिया का सिदो-कान्हू आदर्श विद्यालय में आठ तक छुट्टी
बोआरीजोर : स्थानीय सिदो कान्हू आदर्श विद्यालय ललमटिया के प्रधानाध्यापक हीरामन पंडित ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए आठ जनवरी तक स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है. क्षेत्र में सुबह से शाम तक कुहासा व कनकनी की वजह से बच्चों को होने वाली परेशानी से निजात के लिए स्कूल प्रशासन बंद का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement