गोड्डा : स्थानीय नहर चौक स्थित एक प्राइवेट भवन में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सर्व शिक्षा अभियान परिवार की ओर से सेवानिवृत्त डीएसइ अशोक कुमार झा को पुष्प गुच्छ देकर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रभारी एडीपीओ शंभू दत्त मिश्रा ने की. द्वारा किया गया. इस अवसर पर डीइओ सचिदानंद द्विवेंदू तिग्गा ने कहा कि श्री झा के कार्यकाल में राज्यस्तर पर गोड्डा के शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ.
श्री झा ने कहा कि सब के सम्मलित प्रयास से ही ऐसा हो सका. नाम सिर्फ कैप्टन का होता है, लेकिन लड़ाई तो जवान ही लड़ते है. मुझे इस बात का गर्व है कि मेरे कार्यकाल में सबों का सपोर्ट मिला. विदाई समारोह में सभी प्रखंडों के बीइइओ, परिवर्तन दल के सदस्य, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन की ओर से पूर्व डीएसइ श्री झा को उपहार दिया गया. इस दौरान बीइइओ अशोक कुमार पाल, जया देवी, जिला बालिका शिक्षा प्रभारी सोनी कुमारी, वार्डन आभा कुमारी, अनिता कुमारी, स्नेहलता कुमारी, रीता हेंब्रम, बीपीओ अली उमर खान, एसएसए कर्मी मालिक झा, रंजन कुमार, बबलु मंडल, कोमिशिला हेंब्रम आदि उपस्थित थीं.