गोड्डा : जमीन विवाद में पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पेटवी गांव में मंगलवार को हुए मारपीट में अपनों ने ही किसान मन्नू साह 72 वर्ष के साथ मारपीट कर उनका हाथ तोड़ दिया है. मामले को लेकर पीड़ित किसान ने पोड़ैयाहाट थाना में तीन दिनों पूर्व ही आवेदन दिया है. मन्नू साह ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वे बड़े पुत्र निरंजन के घर देवीनगर गये थे. गोतियारी झंझट होने पर आरोपी धनंजय साह नामक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
घटना के बाद वे थाना पहुंचे तो पुलिस ने आवेदन लिये जाने के बाद सीधे अस्पताल को चलता कर दिया. फिलहाल अस्पताल में मन्नू साह का इलाज चल रहा है. बताया कि कंपनी में जमीन नहीं दिये जाने के मामले को लेकर उनके साथ मारपीट किया गया है. घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी मामले को लेकर पुलिस द्वारा सुस्ती करते हुए प्राथमिकी व आवश्यक कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की गयी है.