सड़क दुर्घटना. मेदनीचक-बेलडीहा मार्ग पर अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा
Advertisement
हादसे में महिला की मौत, सड़क जाम
सड़क दुर्घटना. मेदनीचक-बेलडीहा मार्ग पर अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा प्रखंड क्षेत्र मेदनीचक गांव के मंजु देवी को अपने व अपने परिवार पर चल रहे काला जादू के कुप्रभाव से बचाव रास नहीं आया. बसंतराय : पथरगामा के गोरसंडा लौटने के क्रम में मेदनीचक गांव के पास ऑटो के पलट जाने से 45 वर्षीय मंजु देवी […]
प्रखंड क्षेत्र मेदनीचक गांव के मंजु देवी को अपने व अपने परिवार पर चल रहे काला जादू के कुप्रभाव से बचाव रास नहीं आया.
बसंतराय : पथरगामा के गोरसंडा लौटने के क्रम में मेदनीचक गांव के पास ऑटो के पलट जाने से 45 वर्षीय मंजु देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना में एक अन्य महिला मोसमात चुरमी देवी भी घायल हो गयी.
हालांकि उन्हें कम चोटें आयी. वहीं मंजु देवी की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मेदनीचक-बेलडीहा मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. जिससे राहगीरों समेत वाहन चालकों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि मृतका अपने देवर से यहां से अपने घर लौट रही थी.
क्या है पूरा मामला
गोरसंडा गांव की रहने वाली मंजु देवी दो दिन पहले अपने देवर रामचंद्र मांझी के घर गयी थी. जहां पास के किसी ओझा गुणी से झाड़-फूंक कराने के बाद रविवार की सुबह वह ऑटो संख्या जेएच 17 जी 2803 से मोसमात चुरमी देवी के साथ घर लौट रही थी. क्रम में मेदनीचक-बेलडीहा मुख्य मार्ग पर मेदनीचक गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे मौके पर ही मंजू देवी की मौत हो गयी. वहीं घायल चुरमी देवी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये महगामा अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के बात उसकी स्थिति ठीक बतायी जा रही है. वहीं घटना के बाद ऑटो चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. जबकि ऑटो को जब्त कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement